IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

मंडी से MP रामस्वरूप शर्मा की मौत की कानूनी प्रकिया के तहत हो रही जांच, परिवार ने नही की है CBI जांच की मांग

एप्पल न्यूज़, शिमला

सांसद रामस्वरूप की दिल्ली में हुई मौत की विपक्ष ने सदन में सीबीआई जांच की मांग उठायी। विपक्ष ने नियम 67 के तहत चर्चा न मिलने पर सदन से वाकआउट कर दिया। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि तथ्यों के आधार पर जांच की प्रकिया चली हुई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि रामस्वरूप की मृत्यु पर सभी को अफसोस है। मामला दिल्ली में घटित हुआ है। इसलिए दिल्ली में जांच चली हुई है। उनके परिवार ने सीबीआई जांच की कोई मांग नही की है। दिल्ली क्राइम ब्रांच तथ्यों के आधार पर जांच कर रही है।

वन्ही मानसून के कारण हिमाचल प्रदेश में क्षति भारी क्षति हुई है। रेसक्यू अन्य टीमें किसी आपदा से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। बंद सड़को व बाधित पावर लाइन्स की बहाली के लिए तुरन्त कार्यवाही की जा रही है।

खालिस्तान समर्थको के द्वारा लगातार प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस पर झंडा न फहराने की दी जा रही धमकियों पर सीएम ने कहा कि हिमाचल शांति प्रिय प्रदेश है। कुछ अलगाववादी लोग यहां की शांति भंग करने की कोशिश कर रहे हैं।

ऐसी धमकियों से प्रदेश के लोग डरने वाले नही है। ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी प्रकिया के तहत सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। प्रदेश।में स्वतंत्रता दिवस पर हर व्यक्ति झंडा फहराएगा।

Share from A4appleNews:

Next Post

जिला व सत्र न्यायाधीश कुल्लू पुरेन्द्र वैद्य ने डुग्गीलग में किया पौधरोपण

Wed Aug 4 , 2021
एप्पल न्यूज़,कुल्लू जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण पुरेन्द्र वैद्य ने मंगलवार को कुल्लू तहसील के डुग्गीलग (सुम्मा) में पौधरोपण किया। इनके साथ जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव अमरदीप सिंह तथा स्थानांतरित सचिव अनिल कुमार, अध्यक्ष जिला बार एसोसियेशन संजय ठाकुर, यादवेन्द्र गुप्ता, हीरा चैधरी […]

You May Like