IMG_20260124_200231
previous arrow
next arrow

च्वाई के सुरेश ठाकुर की दोनों “किडनियां फेल”, पिता ने इलाज में लगा दी जीवन भर की ‘पूंजी’ अब मदद की दरकार ….

IMG_20251207_105330
previous arrow
next arrow

आप की छोटी सी मदद दे सकती है सुरेश ठाकुर को नई जिंदगी ……..

एप्पल न्यूज, सीआर शर्मा आनी

जिला कुल्लू में आनी खंड के बखनाओ निवासी सुरेश ठाकुर गंभीर बिमारी के कारण जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहा है। सुरेश की दोनों किडनियां फेल है. जिससे उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

आईजीएमसी शिमला व एम्स बिलासपुर समेत कई जगहों में पिता ताबे राम सुरेश का ईलाज करवा चुके हैं जिसमें लाखों का खर्चा हो चुका है । 

इन दिनों सुरेश ठाकुर का इलाज़ आईजीएमसी शिमला में चल रहा है । अब दोनों किडनियां ट्रांसप्लांट मैक्स में होनी है जिसके लिए करीब 15 लाख रुपए की जरूरत है ।

परिवार ने जीवन भर की जमा पूंजी सारी बेटे पर लगा दी है । अब परिवार बेबस है। 

ऐसे में पिता ताबे राम ने आम लोगों से मदद की गुहार लगाई है । पिछले सात महीने से परिवार परेशान है ।

पिता ने अपने पुत्र को किडनी डोनेट करनी है इसलिए क्षेत्र के लोगों से पिता ने अपने पुत्र को बचाने के लिय आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।

आप भी यथासंभव मदद करके परिवार को खुशियां लौटाने में साथ दें ।

सहायता के लिए बैंक डिटेल

खाता संख्या

सुरेश ठाकुर सुपुत्र  ताबे राम 

A/C 40439126574

IFSC : SBIN0015280

GPay : 8219343140 (आयुष ठाकुर,बेटा)

Share from A4appleNews:

Next Post

शिमला शहरी- ग्रामीण क्षेत्रों में आपदा के लेकर HOFF ने की समीक्षा, कर्मचारियों के कार्यों की सराहना की

Mon Aug 28 , 2023
एप्पल न्यूज़, शिमला वन विभाग हिमाचल प्रदेश के प्रधान मुख्य अरण्यपाल एवं वन बल प्रमुख राजीव कुमार ने वन मंडल शहरी और ग्रामीण के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में गत दिनों में शिमला शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आई प्राकृतिक आपदा के दौरान विभिन्न […]

You May Like

Breaking News