होशियार सिंह की होशियारी से देहरा के मान सम्मान को पहुंचा आघात, उसे लौटाने के लिए देहरा की बेटी चुनावी मैदान में- संजय भारद्वाज

एप्पल न्यूज़, शिमला

हिमाचल प्रदेश सेवादल युवा ब्रिगेड के कार्यकारी अध्यक्ष संजय भारद्वाज ने देहरा के पूर्व निर्दलीय विधायक होशियार सिंह पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि देहरा की जनता ने उन्हें 5 साल के लिए चुना था, लेकिन ऐसा भी क्या उनका निजी स्वार्थ था जिसके लिए उन्होंने देहरा के मान सम्मान को ही बेच डाला।

जिस देहरा विधानसभा की जनता ने दो बार उन्हें हिमाचल प्रदेश विधानसभा का माननीय बनने का सम्मान प्रदान किया उस जनता को पुनः वोट देने के लिए क्यों मजबूर किया जा रहा है, जबकि माननीय मुख्यमंत्री ने बिना किसी स्वार्थ के देहरा के विकास में किसी भी तरह की कमी नहीं रखी।
संजय भारद्वाज ने कड़े शब्दों में कहा कि होशियार सिंह क्या इतने होशियार हो गए, की देवभूमि देहरा की जनता को बेवकूफ समझ रहे हैं।

इस विधानसभा उपचुनाव में देहरा की जनता उनको सबक सिखाएगी और कमलेश ठाकुर के रूप में सशक्त आवाज उठाने वाले जनप्रतिनिधि को चुनकर देहरा का मान सम्मान बढ़ाएगी।

Share from A4appleNews:

Next Post

हिमाचल सरकार को गिराने का षड़यंत्र रचने के मामले में आशीष शर्मा बालूगंज थाने में पेश, दो घण्टे हुई पूछताछ

Sat Jun 22 , 2024
एप्पल न्यूज, शिमला हिमाचल की बहुमत वाली सरकार को गिराने के लिए षड़यंत्र रचने से जुड़े मामले में हमीरपुर से पूर्व निर्दलीय विधायक एवं भाजपा उपचुनाव प्रत्याशी आशीष शर्मा आज शिमला पुलिस के सामने पेश हुए। बालूगंज थाना में पुलिस ने उनसे करीब दो घंटे पूछताछ की गई। आशीष शर्मा […]

You May Like