एप्पल न्यूज, शिमला
हिमाचल प्रदेश में 28 से 30 जून तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक 28 से एक जुलाई तक प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में भारी बारिश होगी।
इसके लिए दो दिनों यानि 29 और 30 जून को ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। बारिशों के चलते तापमान में भी गिरावट आएगी।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक संदीप कुमार ने बताया कि 28 जून से प्री मॉनसून की एक्टिविटी बढ़ने से बारिश होगी।
जिला सोलन, शिमला, सिरमौर, कांगडा, मंडी, चंबा, बिलासपुर के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। लोगों को नदी, नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है।