एप्पल न्यूज, शिमला
प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू बादल फटने की घटना से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए 2 अगस्त, 2024 (शुक्रवार) को शिमला जिले के रामपुर बुशहर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेंगे।
उन्होंने कहा कि रामपुर क्षेत्र के दौरे के कारण वह आज शिमला में आम जनता से नहीं मिल पायेंगे।
गौर हो कि बादल फटने के बाद समेज खड्ड और कुर्पण खड्ड में आई बाढ़ में करीब 50 से ज्यादा लोग लापता हो गए हैं। वहीं कई पुल सड़कें और संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा है।