IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

शिमला में ताकलेच के समीप डमराली में बादल फटा, कोई जानी नुकसान नहीं, सड़क कई जगह टूटी, DC-SP ने देर रात नोगली पहुंचे

एप्पल न्यूज, तकलेच रामपुर बुशहर

रामपुर के तकलेच पंचायत के अंतर्गत डमराली में बादल फटने की घटना हुई है। देर रात उपायुक्त अनुपम कश्यप और पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी नोगली पहुंचे। यहां पर उपायुक्त ने डमराली में फटे बादल से नाले में बढ़े पानी की स्थिति का जायजा लिया।

उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि इस घटना से अभी तक जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। सुबह मौके का निरीक्षण करेंगे। जिला प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

डमराली और तकलेच के कारण देर शाम को भारी बारिश हुई। जिस कारण तकलेच के ऊपर वाले हिस्से डमराली में बादल फटने से पानी का भारी सैलाब साथ लगते नाले में आ गया।

जिस वक्त यह सैलाब आया तकलेच वासियों ने इस नाले की गड़गड़ाहट साफ सुनी। लोग घरों से बाहर निकल गए। इसी वजह से विद्युत आपूर्ति भी बाधित हो गई।

डमराली स्थित मोबाइल टावर भी बंद हो गया। इस कारण यहां की 6 पंचायत का मोबाइल सिग्नल प्रभावित हो चुका है।

एसडीएम निशांत तोमर ने बताया कि मौके पर टीम नहीं पहुंच पाई है क्योंकि एक जगह से सड़क टूट गई है। लेकिन स्थानीय पंचायत प्रधान से फोन पर बात हुई उन्होंने किसी भी प्रकार से जान माल के नुकसान की सूचना को लेकर इंकार किया है। ऐसे में सुबह घटना स्थल के लिए जाएंगे।

Share from A4appleNews:

Next Post

मां की ममता- "बेटे को करंट लगा तो बचाने दौड़ी मां, दोनों की मौत"

Sat Aug 17 , 2024
एप्पलन्यूज, डलहौजी मां की ममता का एक ऐसा उदाहरण हिमाचल में देखने को मिला जहां बेटे को karnt लगता देख मां उसे बचाने दौड़ी और अपनी भी जान गंवा दी। हिमाचल प्रदेश  के चंबा जिला के पर्यटन नगरी डलहौजी में कथलग रोड पे एक मादा भालू और उसका बच्चा बिजली के […]

You May Like

Breaking News