IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

भाजपा विधायक दल को सरकार से काफी नाराजगी और निराशा है, परंपरा के बारे में ना समझाए मंत्री- जयराम

एप्पल न्यूज, शिमला

भाजपा विधायक दल की बैठक होटल ध्रुव में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जयराम ठाकुर ने कहा कि मानसून सत्र महत्वपूर्ण है।

भाजपा के कई नोटिस के अंतर्गत सरकार से जवाब मांगा है। प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा गई है नालागढ़ में 2 नौजवानों को मारा गया एक की मृत्यु हो गई दूसरा गंभीर है।
बारिश से हुए नुकसान के बारे भी सरकार को नोटिस दिए गए है, सरकार के भारष्टाकार पर भी चर्चा होगी। उन्होंने को कहा की विधानसभा सत्र के लिए भाजपा सरकार को घेरने के लिए तयार है।

जयराम ने कहा की सर्वदलीय बैठक में ना आने की वजह के बारे में पहले ही बता दिया गया था पर भाजपा विधायक दल को सरकार से काफी नाराजगी और निराशा है।

जिस प्रकार से सत्ता पक्ष के मंत्री ने परंपरा को लेकर तिपणी की वह ठीक नही है, परंपरा का जिक्र कांग्रेस के मंत्री ना ही करे उन्होंने पहले भी कई परंपराएं तोड़ी है।

उन्होंने कहा की विधान सभा अध्यक्ष के शब्दों का चयन भी ठीक नहीं रहा, विधान सभा के अंदर बोले को बात वहीं समाप्त हो जाती है पर पब्लिक फंक्शन में अमर्यादित शब्दों को इस्तेमाल करने ठीक नही हैं।

विधान सभा अध्यक्ष ने कहा था की 6 विधायकों के सर कलम हो गए है और 3 के आरे के नीचे है, इन शब्दों को कोई भी विधायक सुनने को तयार नहीं है।
यह सीधा सीधा मर्यादा का उलंघन है, विधानसभा अध्यक्ष को इस बात का कोई खेद नहीं है ना इस बात का कोई एहसास है।

बैठक में विधायक सुखराम चौधरी, विक्रम ठाकुर, सतपाल सिंह सत्ती, बलवीर वर्मा, विनोद कुमार, राकेश जम्वाल, जे आर कटवाल, इंद्र गांधी, रीना कश्यप, रणधीर शर्मा, सुरेन्द्र शौरी, पवन काजल, डी एस ठाकुर, पूर्ण ठाकुर, जनक राज एवं दलीप ठाकुर उपस्थित रहे।

Share from A4appleNews:

Next Post

कंगना रनौत के "असंवेदनशील और विभाजनात्मक" बयान पर विक्रमादित्य सिंह ने "किसानों" से मांगी "माफी"

Tue Aug 27 , 2024
एप्पल न्यूज़, शिमला विक्रमादित्य सिंह, पीडब्ल्यूडी मंत्री, हिमाचल प्रदेश, मंडी सांसद और अभिनेत्री कंगना रणौत द्वारा हरियाणा में किसान आंदोलन पर किए गए अनिर्देशित और गलत बयान की कड़ी निंदा करता हूं। उनके अमूल्य आरोप अमेरिका और चीन की हारियाणा में किसान अस्थिरता में भूमिका को प्रश्नचिह्न से भर दिए […]

You May Like

Breaking News