अग्निवीर भर्ती रैली में शिमला जिला के 600 युवाओं ने अवेरी में दिया अपना ग्राउड टेस्ट- मेजर जनरल केपी सिंह

एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर

अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती के लिए सेना भर्ती कार्यालय शिमला द्वारा अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन आज से प्रिथी मिलिट्री स्टेशन अवेरीपट्टी, रामपुर बुशहर में आरम्भ हो गया ।

मंगलवार को भर्ती रैली के प्रथम दिन शिमला जिला के चौपाल, चेता, चिड़गांव, धामी, डोडरा कवार, जलोग, जंगला, जुब्बल, जुग्गा, टिक्कर, कुमारसैन, कुपवी, ननखरी, नेरवा, रामपुर, रोहरू, ठियोग, सरस्वती नगर, सैनी, शिमला ग्रामीण व शहरी तथा तकेज के 600 युवाओं ने सेना में अग्निवीर ओए, टेक्नीकल, टीडीएन व जीडी भर्ती होने के लिए अपना शारीरिक योग्यता व शारीरिक माप परीक्षा दिया । यह जानकारी मेजर जनरल के.पी. सिंह, विशिष्ट सेवा मेडल ने दी।


मेजर जनरल ने कहा कि अग्निवीर भर्ती रैली के दौरान सभी अधिकारियों ने जिम्मेदारी, पूरी निष्ठा व अनुशासन से अपनी ड्यूटी निभाया और भर्ती आयोजन कर्मचारी का सभी उम्मीदवारों से अनुशासित रहा ।
मेजर जनरल के.पी. सिंह वीएसएम ने बताया कि युवाओं में सेना भर्ती के लिए उत्सुकता व जोश देखा गया और पहला दिन का भर्ती प्रक्रिया स्पष्ट और संतोषजनक रहा ।

पूरी रैली प्रक्रिया को सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में किया गया तथा इसकी वीडियोंग्राफी भी बनाई गई । उन्होने बताया कि सेना में भर्ती निशुल्क है यह प्रक्रिया पूर्णतया पारदर्शी व योग्यता पर निर्भर है ।
सेना भर्ती कार्यालय शिमला के भर्ती निदेशक कर्नल पुष्विन्दर कौर, कर्नल मनीष शर्मा सेना मेडल भर्ती निदेशक भर्ती कार्यालय पालमपुर, कर्नल के. संदीप भर्ती निदेशक सेना भर्ती कार्यालय चरखी दादरी व मेजन विक्रम कुलकर्णी चिकित्सा अधिकारी सेना भर्ती कार्यालय शिमला अपनी अपनी ज़िम्मेदारियाँ निभाने के लिए उपस्थित थे।

Share from A4appleNews:

Next Post

हिमाचल के इतिहास में पहली बार कर्मचारियों को 3 तारीख को भी नहीं आई सैलरी, "खटाखट गारंटियों ने किया कंगाल"- भाजपा

Tue Sep 3 , 2024
एप्पल न्यूज, शिमला हिमाचल प्रदेश में वितीय संकट को लेकर प्रदेश में बवाल मचा हुआ है। पहले हिमाचल के मुख्यमंत्री ने सदन में वित्तीय संकट की बात कर खुद, मंत्रियों, सीपीएस व विधायको की सैलरी 2 महीने डेफर करने का निर्णय लिया। बाद में मुख्यमंत्री कह रहे कि कोई वितीय […]

You May Like

Breaking News