एप्पल न्यूज़, परवाणू
नगर परिषद परमाणु में शुक्रवार को हाल ही में चुने गए अध्यक्ष मोनिषा शर्मा व उपाध्यक्ष लखविंदर सिंह ने शपथ लेकर अपना कार्यभार संभाला। शपथ समरोह में विधायक विनोद सुल्तानपुरी मुख्य रूप से शामिल हुए।
एसडीएम कसौली गौरव महाजन ने निर्दलीय उमीदवार मोनिषा शर्मा व कांग्रेस समर्थित लखविंदर सिंह को शपथ दिलाई ।
भाजपा सरकार में कांग्रेस समर्थित नगर परिषद बनने के बाद अपनी ही सरकार में कांग्रेस पार्षदों ने भाजपा पार्षदों के साथ मिल कर अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास पत्र दिया था ।
इसके बाद 8 महीने के लंबे समय के बाद उस प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने दुबारा चुनाव कराए । जिसमें दोनों पार्टियों के पार्षदों ने सर्व सहमति से निर्दलीय पार्षद मोनिषा शर्मा को अध्यक्ष चुना वहीं कांग्रेस समर्थित लखविंदर सिंह को उपाध्यक्ष चुना गया ।
परवाणु नगर परिषद के इतिहास में पहली बार ऐसे नतीजे सामने आए हैं जहां दोनों पार्टियों ने मिल कर निर्दलीय पार्षद को अधयक्ष चुना है।
हालांकि सभी पार्षदों ने इसे पार्टी से हटकर शहर के विकास का फैसला बताया है जिसने सरकार की पुरानी रीत को बदल दिया है ।
मोनीशा शर्मा का जन्म साधारण से परिवार कुमारसैन तहसील के छोटे से गांव मतयोग में हुआ। प्रारंभिक पढ़ाई सरकारी स्कूल कुमारसैन व कॉलेज शिमला RKMV से हुई है।
मनीषा का विवाह रामपुर नबुशहर के मझाली गांव के वीरेंद्र शर्मा से हुआ है जो परवाणू के जाने माने व्यापारी है। उनके पद सम्भलने पर 12/20 इलाके में खुशी की लहर है।
इस अवसर पर मोनिषा शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सब मिलकर शहर मे विकास करेंगे । मोनिषा ने कहा कि शहर के विकास के लिए हमारे पास पूर्व में अध्यक्ष रहे ठाकुर दास शर्मा, निशा शर्मा, व अन्य अनुभवी पार्षदों के सहयोग हमारा मार्गदर्शन करेगा।
वहीं लखविंदर सिंह ने पिछले लंबे समय से रुके विकास कार्यों के लिए खेद जताते हुए कहा कि भविष्य में हम सभी कार्यों को जन सहयोग से जल्द से जल्द पूर्ण करेंगे।
इस अवसर पर नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष निशा शर्मा, पार्षद ठाकुर दास शर्मा, मनोनीत पार्षद कांता कपूर, सुखविंदर सिंह मंगा, संजय यादव, परवांनू कॉग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रविंदर गर्ग, कांग्रेस नेता राहुल ठाकुर, रोशन ठाकुर व अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे ।