IMG_20250125_101157
IMG_20250125_101157
previous arrow
next arrow

दुःखद-1962 बैच के IPS पूर्व में DGP अमरीक सिंह का निधन, पुलिस अधिकारियों ने शोक जताया

एप्पल न्यूज, शिमला

1962 बैच के IPS अधिकारी एवं हिमाचल प्रदेश के पूर्व DGP अमरीक सिंह का निधन हो गया है।

डीजीपी हिमाचल शीत सभी रेंक के अधिकारियो व पुलिस कर्मचारियों ने उनके निधन पर शोक जताया है।

पुलिस महानिदेशक एवं हिमाचल प्रदेश पुलिस के सभी रैंक उनके दुखद और असामयिक निधन पर संवेदना व्यक्त करते हैं।

ईश्वर उनके परिवार को इस दुखद समय को सहन करने की शक्ति दे।

पूर्व में डीजीपी रहे अमरीक सिंह 1962 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के वरिष्ठ सदस्य रहे हैं।
ॐ शांति।

Share from A4appleNews:

Next Post

मणिमहेश यात्रा के दौरान "हेलीकाप्टर" हादसा टला, "पक्षी टकराने" के बाद की "सेफ लैंडिंग"

Tue Sep 10 , 2024
एप्पल न्यूज, भरमौर चम्बा चंबा जिला में चल रही मणिमहेश यात्रा के दौरान भरमौर से गौरीकुंड जाते समय हेलीकाप्टर के साथ पक्षी टकरा गया जिससे एक यात्री को हल्की चोटें आई हैं। पायलट की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया तथा हैलीकाप्टर की सुरक्षित लैंडिंग भरमौर हेलीपेड में करवाई […]

You May Like