SJVN Corporate ad_E2_16x25
SJVN Corporate ad_H1_16x25
previous arrow
next arrow
IMG-20240928-WA0004
IMG_20241031_075910
previous arrow
next arrow

शिमला स्मार्ट सिटी मिशन में 712.33 करोड़ की 216 परियोजनाओं पर कार्य जारी, अब तक 349.43 करोड़ रुपये व्यय- भारद्वाज

IMG-20240928-WA0003
SJVN Corporate ad_H1_16x25
SJVN Corporate ad_E2_16x25
Display advertisement
previous arrow
next arrow

लशहरी विकास मंत्री ने दिए सभी परियोजनाएं समय पर पूर्ण करने के निर्देश

एप्पल न्यूज़, शिमला

शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शिमला स्मार्ट सिटी मिशन की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि इस मिशन के तहत किए जा रहे सभी कार्य समय सीमा के भीतर पूर्ण किए जाए। उन्होंने कहा कि इस महत्वाकांक्षी मिशन से शिमला जैसे खूबसूरत शहर को और बेहतर व स्मार्ट बनाया जा रहा है। 

शहरी विकास मंत्री ने कहा कि मिशन के तहत 216 परियोजनाओं पर कुल 712.33 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे। अब तक मिशन के तहत 383 करोड़ रुपये प्राप्त किए गए हैं जिनमें केंद्र सरकार द्वारा 194 करोड़ रुपये तथा राज्य सरकार द्वारा 189 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं।

मिशन के तहत 349.43 करोड़ रुपये व्यय किए जा चुके हैं। कुल 48 परियोजनाओं को पूर्ण कर लिया गया है तथा 168 परियोजनाओं का कार्य प्रगति पर है।

सुरेश भारद्वाज ने बैठक के दौरान स्मार्ट सिटी मिशन में शामिल सभी हितधारकों को मिशन के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि यह मिशन प्रदेश सरकार के लिए बेहद महत्वपूर्ण है तथा इससे शहर के लोगांे तथा यहां आने वाले पर्यटकों को आधुनिक सुविधाएं प्राप्त होंगी।

शिमला स्मार्ट सिटी मिशन के प्रबन्ध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनमोहन शर्मा ने बैठक का संचालन किया तथा शहरी विकास मंत्री को विभिन्न कार्योें के बारे में अवगत करवाया।

इस अवसर पर नगर निगम शिमला के आयुक्त आशीष कोहली, शिमला स्मार्ट सिटी मिशन के महाप्रबंधक अजीत भारद्वाज तथा लोक निर्माण विभाग, पुलिस, रोपवे एंड रेपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम कॉरपोरेशन, हिमुडा, हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड, हिमाचल पथ परिवहन निगम तथा मिशन मंे शामिल अन्य विभागों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। 

Share from A4appleNews:

Next Post

सड़कों पर बेसहारा गौवंश देख DC कुल्लू गर्ग उखड़े, MC और पंचायतों को आदेश- पशु बेसहारा छोड़ने वालों पर करो कार्रवाई

Fri Sep 2 , 2022
शहरी निकाय व स्थानीय पंचायतें गौ-सदनों में करें पशुओं की व्यवस्थाएप्पल न्यूज़, कुल्लू मनाली से भुंतर के बीच राष्ट्रीय राजमार्गों पर बेसहारा जानवरों की मौजूदगी को लेकर उपायुक्त आशुतोष गर्ग काफी नाराज दिखे। गौर तलब है कि वर्तमान में लगभग 750 बेसहारा जानवर सड़कों पर विचरण कर रहे हैं। उन्होंने […]

You May Like