IMG-20240928-WA0004
IMG-20240928-WA0004
previous arrow
next arrow

सोलन की बाहरा यूनिवर्सिटी में छात्र के साथ बेरहमी से “रैगिंग”, किए निष्कासित

IMG-20240928-WA0003
IMG_20241012_102135
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज, शिमला
रैगिंग के नाम फिर शर्मसार हुई देवभूमि हिमाचल। मामला वाकनाघाट स्थित बाहरा यूनिवर्सिटी का है जहां एक छात्र ने अपनी ही यूनिवर्सिटी के कुछ सीनियर्स पर रैगिंग के आरोप लगाए हैं।

छात्र को सीनियर छात्रों ने इस बेरहमी से मारा है मानो आतंकवादी हो। बेल्ट, लात, घूंसे, थप्पड़ बीड़ी शराब और n जाने कैसे कैसे टॉर्चर किया। सुबह जब निशान देखे तो पूरी पीठ कोड़ों के जैसी मार की गवाही दे रही थी।

इसकी शिकायत कंडाघाट पुलिस थाना में की है, जिस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। इस तरह छात्र को तंग किए जाने के बाद यूनिवर्सिटी प्रबंधन पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं कि उनकी नाक के नीचे इस तरह की घटना कैसे हो गई।

बताया जा रहा है कि यह पीड़ित छात्रा बाहरा यूनिवर्सिटी में प्रथम वर्ष का छात्र है जबकि सीनियर्स फाइनल ईयर के छात्र है जिन्होंने उसके साथ बेरहमी से बिना डर के रैगिंग की और अपने कमरे में ले जाकर मारपीट की।

उसने पुलिस को यह भी बताया कि ये सीनियर्स उसे कई दिन से तंग कर रहे थे।
एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि शिकायत मिली थी, जिसके बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी छात्रों से पूछताछ की जाएगी और उसके बाद ही अगले खुलासे हो पाएंगे।

उधर, इस संबंध में बाहरा यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार विनीत कुमार ने बताया कि उनके पास भी यह शिकायत पहुंची थी। सोमवार को यूनिवर्सिटी की एंटी रैगिंग कमेटी की मीटिंग हुई है और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें निष्कासित किया गया है।

उधर पुलिस ने आरोपी रैगिंग करने वाले छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है।

Share from A4appleNews:

Next Post

संजौली मस्जिद विवाद में कानून के दायरे में सरकार करेगी कार्रवाई, एक विशेष कमेटी गठित कर लेगी फैसला- विक्रमादित्य 

Wed Sep 11 , 2024
एप्पल न्यूज, शिमला संजौली मस्जिद विवाद को लेकर सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि कानून के दायरे में पूरे मामले को लेकर कारवाई अमल लाई जाएगी। हिमाचल प्रदेश में कानून व्यवस्था को बनाए रखना और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित सरकार का पहला दायित्व है। विधान […]

You May Like

Breaking News