एप्पल न्यूज, शिमला
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से राजभवन में प्रो. डी.डी. शर्मा के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश जिओग्राफिकल सोसायटी के एक प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार भेंट की।
प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को अवगत करवाया कि राज्य के लगभग 13 प्रतिशत विद्यालयों तथा 44 प्रतिशत महाविद्यालयों में भूगोल विषय की शिक्षा दी जा रही है।
भूगोल विषय एक रोजगार उन्मुखी विषय है और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार बच्चों को सभी विषयों का ज्ञान प्रदान करना आवश्यक है।
प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को इस विषय को सभी विद्यालयों और महाविद्यालयों में आवश्यक विषय के रूप में शामिल करने का आग्रह किया।