बद्दी से लापता हुई बच्ची बिहार से बरामद, पुलिस ने बच्ची का मेडिकल करवाने के बाद परिजनों को सौंपा

एप्पल न्यूज़, बद्दी सोलन

बद्दी से लापता हुई नाबालिग बच्ची को बिहार राज्य के नौगछिया जिले के रामपुर गांव से बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है।

2 सितंबर को बद्दी से एक नाबालिग प्रवासी बच्ची को बिहार राज्य के नौगछिया जिले के रामपुर गांव का प्रहलाद बहला फुसला कर ले गया था। जब बच्च्ची का कोई पता नहीं चला तो उसके परिजनों ने बद्दी महिला थाने में गुमशुदगी की रिपार्ट दर्ज करायी थी।

जिस दिन से यह बच्ची गायब थी उसी दिन से आरोपी प्रहलाद भी गायब था। जिस पर पुलिस प्रहलाद को उसके गांव से ही दबोच लिया। इस दौरान उक्त व्यक्ति ने बच्ची के साथ शारीरिक संबध भी बनाए। जिसकी मेडिकल रिपोर्ट में पुष्टि हुई है।

डीएसपी नवदीप सिंह ने बताया कि नाबालिग बच्ची का नालागढ़ में मेडिकल कराया जिसमें शारीरिक संबंध बनाने का पता चला है।

आरोपी को पहले ही पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड पर लिया हुआ था। रिमांड समाप्त होने पर उसे अदालत में पेश किया जहां से उसे एक दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।

पुलिस ने नाबालिग बच्ची की सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उसे उसके परिजनों के सुपूर्द कर दिया है।

Share from A4appleNews:

Next Post

हिंदी दिवस-शिक्षा मंत्री ने राजभाषा पुरस्कार से नवाजे सुरेन्द्र ठाकुर सहित कई अधिकारी कर्मचारी

Tue Sep 14 , 2021
एप्पल न्यूज़, शिमला हिंदी हमारे देश का स्वाभिमान है और देश की अस्मिता और पहचान को बनाए रखने मे हिंदी का बहुत बड़ा योगदान है जो हमें भारतीय होने का गौरव प्रदान करती है।शिक्षा कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद ठाकुर ने यह विचार गिएटी थिएटर में हिंदी दिवस समारोह के […]

You May Like

Breaking News