एप्पल न्यूज़, चायल/सोलन
वन प्रशिक्षण संस्थान चायल में वन रक्षकों के 74वें सत्र के दीक्षान्त समारोह का आयोजन किया गया। डॉ पवनेश कुमार, भारतीय वन सेवा अधिकारी, प्रधान मुख्य अरण्यपाल (वन बल प्रमुख) वन विभाग, हिमाचल प्रदेश मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे साथ ही आर‐ लालनुन सान्गा, अतिरिक्त प्रधान मुख्य अरण्यपाल (शोध एवं प्रशिक्षण), विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
यह प्रशिक्षण सत्र 02 अप्रैल, 2024 को प्रारम्भ हुआ था और आज 29 अक्टूबर, 2024 को सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ, जिस में वन विभाग हिमाचल प्रदेश के 10 वन वृतों क्रमशः बिलासपुर, चम्बा, धर्मशाला, हमीरपुर, कुल्लू, मंडी, नाहन, रामपुर, सोलन एवं वन्यप्राणी शिमला के 48 प्रशिक्षणार्थियों ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण किया एवं सभी उतीर्ण प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र, मेडल व ट्रॉफी वितरित किये गए।
वन प्रशिक्षण संस्थान, चायल की निदेशक बसु कौशल, भारतीय वन सेवा अधिकारी ने मुख्य अतिथि महोदय का संस्थान की ओर से स्वागत किया व इस प्रशिक्षण सत्र की रिपोर्ट प्रस्तुत की।
74वें बैच के शैक्षिक में प्रथम वन मण्डल नूरपुर के अमित कुमार, द्वितीय स्थान पर कुनिहार वन मण्डल के शुभम अवस्थी व तृतीय स्थान पर वन मण्डल बिलासपुर के रोहित राणा रहे।
12 कि0मी0 मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर वन मण्डल पांगी के कुशल कुमार, द्वितीय स्थान पर वन मण्डल नूरपुर के जसविंदर सिंह व तृतीय स्थान पर वन मण्डल नूरपुर के विक्रमजीत सिंह रहे।
6 कि0मी0 हाफ मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रेणुका जी वन मंडल के सत्य पाल, द्वितीय स्थान पर वन मण्डल पालमपुर के नवीन कुमार व तृतीय स्थान पर वन मण्डल हमीरपुर के संत राम छाजटा रहे।
सत्र के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार वन मण्डल पांगी के कुशल कुमार को दिया गया।
74वें बैच के सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षु का पुरस्कार जो कि शैक्षिक, टूर, वायवा व कन्डक्ट में 1500 में से अधिकतम 1238 (82.53 प्रतिषत) अंक प्राप्त करने पर कुनिहार वन मण्डल के शुभम अवस्थी को दिया गया।
मुख्य अतिथि ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में सभी प्रशिक्षुओं को शुभकामनाऐं दीं तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रशिक्षुओं को अपने कार्य क्षेत्र में जा कर प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त किए ज्ञान को समुचित रूप में जनता के लाभ के लिए नियम-कानून का पालन करते हुए प्रयोग करने पर बल दिया।
वन प्रशिक्षण संस्थान चायल की ओर से मुख्य अतिथि व आए हुए अन्य अतिथिगणों का धन्यवाद वन प्रशिक्षण संस्थान, चायल के संयुक्त निदेशक मोहित दत्ता, हिमाचल प्रदेश वन सेवा अधिकारी ने किया।
दीक्षान्त समारोह में बसु कौशल, अरण्यपाल एवं निदेशक, वन प्रशिक्षण संस्थान, चायल, विकल्प यादव,वन मंडल अधिकारी,नालागढ़, मोहित दत्ता व अशवनी कुमार, उप-निदेशक, वन प्रशिक्षण संस्थान, चायल, वन राजिक तारा दत्त, रीना ठाकुर, वनीता भारद्वाज, अनिल ठाकुर व भरत कोहली, उप वन राजिक मोहित गौतम, संदीप कुमार व वन रक्षक, वन प्रशिक्षण संस्थान, चायल सर्व अंकुश शर्मा, सुमेश राज, वैशाली ठाकुर, बन्धू शर्मा व अनुज कुमार तथा अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।