एप्पल न्यूज, सीआर शर्मा आनी
उपमंडल मुख्यालय आनी का ऐतिहासिक सिराज उत्सव लवी मेला आज शनिवार को तीन आराध्य देवता शमशरी महादेव, देवता पनेवी नाग और देवता कुलक्षेत्र महादेव के आगमन के साथ शुरू होगा।
इस दौरान तीनों देवताओं की सुंदर जलेब राजारघुवीर सिंह मेला मैदान से रानी बेहड़ा तक होगी। मेले का विधिवत शुभारंभ हिमाचल सरकार में सीपीएस मोहन बरागटा बतौर मुख्यातिथि के रूप में करेंगे।
इस मौके पर स्थानी स्कूली बच्चों, कॉलेज, आईटीआई के छात्रों के अलावा अन्य सांस्कृतिक दलों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जाएंगे।
मेला कमेटी के अध्यक्ष यूपेन्द्र कांत मिश्रा ने बताया कि 2 नबंबर की रात्रि सांस्कृतिक संध्या में हिमाचली लोक गायक सुरेश शर्मा, पंकज ठाकुर, डिम्पल ठाकुर, टीकम कश्यप तथा रोशनी शर्मा सहित स्थानीय कलाकर संध्या में धमाल मचाएंगे।
3 नंबबर रविवार को राष्ट्रीय दंगल कुश्ती प्रतियोगिता प्रातः 1 0 बजे शुरु होगी। दंगल प्रतियोगिता का शुभारम्भ ठियोग विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुलदीप राठौर करेंगे।
इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय पहलवान सोमवीर सहित दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, उतर प्रदेश तथा उत्तराखंड के 60 नामी पहलवान शामिल होंगे।
दूसरी रात्रि सांस्कृतिक संध्या में नाटी किंग कुल्लू डाबे राम कुलवी, रोहनी डोगरा, अशोक पालसरा, तथा पाल सिंह अपनी आवाज का जादू बिखरेंगे।
वहीं 4 नबंबर सोमवार को मेले के अंतिम दिन महानाटी में क्षेत्र के दर्जनों महिला मंडल की महिलाएं भाग लेंगी। 4 नंबबर को मेले का विधिवत समापन प्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह बतौर मुख्यतिथि के रूप में करेंगे।
कमेटी के महासचिव शिव राज शर्मा ने बताया कि लोगों के भरपूर मनोरंजन के लिए इस बार 4 नवम्बर को भी रात्रि सांस्कृतिक संध्या रखी गई है, जिसमें सिरमौर के प्रसिद्ध गायक अजय चौहान , अमर राठौर, रमना भारती साहित स्थानीय कलाकर खूब रंग जमायेंगे।
अंतिम रात्रि सांस्कृतिक संध्या में वॉइस आफ आनी का फाइनल और मिस आनी, मिसिज आउटर सिराज का चयन भी होगा इस कार्यक्रम में सभी विजाताओं को पुरस्कार दिए जाएंगे।
सिराज उत्सव लवी मेले का मुख्य आकर्षण वॉइस आफ आनी के टॉप टेन गायकों का कार्यक्रम भी होगा, इसमें विजेता गायक को 21000 हजार रुपये और सिराज उत्सव ट्रॉफी दी जाएगी। जबकी मिस आनी और मिसेज आउटर सिराज को भी आकर्षक ईनाम दिए जायेंगे।