IMG_20241205_075052
WEBISTE 6TH DEC 2024
previous arrow
next arrow

आनी के ओलवा में रिहायशी क्षेत्रों में पहुंचे 4 भालू- लोग दहशत में, वन विभाग को दी गई सूचना

एक बड़ा और तीन छोटे भालू घूम रहे क्षेत्र में, तीन बार दिखाई दे चुके हैं

एप्पल न्यूज़, सीआर शर्मा आनी

वन मण्डल आनी के अंतर्गत आनी खण्ड की तलूणा पंचायत के ओलवा के साथ लगते जंगल से रिहायशी क्षेत्रों के पास कुछ भालू पहुंच गए हैं।

बीते कुछ दिनों से लगातार माईधार , निग़ान आदि गांव के पास ये भालू दिखाई दिए। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में एक मादा और तीन छोटे भालू घूम रहे हैं, जो कभी भी क्षेत्र के लोगों के लिए जानलेवा साबित हो सकते हैं।

भालुओं के इस तरह सरेआम रिहायशी क्षेत्र में घूमने से लोग दहशत में हैं।

लोगों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी है और पिंजरा लगाकर इन्हें पकड़ने की मांग की है।

बंटी सुमन ने  बताया कि इस क्षेत्र से होकर स्कूली बच्चे स्कूल जाते हैं, जबकि महिलाएं घास और पशु चारे आदि को तथा जलशक्ति विभाग के फीटर पानी की सप्लाई देने जाते हैं।

लेकिन 15 जून के बाद तीन बार क्षेत्र में ये भालू दिखाई दिए हैं। जिससे कि लोगों को खतरा हो गया है।

जानकारी के अनुसार जिस क्षेत्र में ये भालू निकल रहे हैं उसके आसपास ओलवा, माईधार, कोट, कोटनू, तलिनीधार, कुईकोड आदि गांव लगते हैं और जो स्थान भालू के निकलने का है इसके साथ ही एक घर है।

इसमें रहने वाले परिवार को भी खतरा है। ऐसे में क्षेत्र के लोगों ने वन विभाग से जल्द ही क्षेत्र में पिंजरा लगाकर भालुओं को पकड़ने की मांग की है ताकि क्षेत्र के लोग सुरक्षित रहे ।

लोगों ने की दलाश से वाया जुंडवा बस चलाने की मांग

वहीं भालू के खतरे को देखते हुए दलाश से शाम सवा चार बजे वाया तिहनी होकर आनी जाने वाली बस सेवा को वाया जुंडवा होकर चलाने की एचआरटीसी के रामपुर डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक से मांग की है। ताकि स्कूल के बच्चों को पैदल घर न आना पड़े।

वन विभाग ने लोगों से की अकेले इस रास्ते होकर न गुजरने की अपील

वहीं वन विभाग की चवाई रेंज के रेंज ऑफिसर तेज सिंह ने भालुओं के खतरे को देखते हुए लोगों को इस रास्ते होकर अकेले न चलने की हिदायत दी है।

Share from A4appleNews:

Next Post

हिंदी पत्रिका 'सेतु' का रंगमंच विशेषांक पाठकों के मध्य

Fri Jun 24 , 2022
एप्पल न्यूज़, शिमलाहिमाचल प्रदेश क्रिएटिव राइटर्स फोरम की ओर से प्रकाशित पत्रिका हिंदी का 23 वां अंक पाठकों की मध्य बहुत प्रतीक्षा के बाद आ गया है और यह किताबघर गेयटी थिएटर में पाठकों की उपलब्धता के लिए रख दिया गया है। पत्रिका के संपादक डॉक्टर देवेन्द्र गुप्ता, पूर्व प्रशासनिक […]

You May Like

Breaking News