एप्पल न्यूज, शिमला
भाजपा प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा ने कहा कि झूठ तो सरकार के मीडिया सलाहकार बोलते है और दोष भाजपा पर थोपते है।
उन्होंने कांग्रेस के ब्यान पर हमलावर होते हुए कहा कि एक तो कांग्रेस पार्टी की सरकार ने प्रदेश में एक भी गारंटी पूरी नहीं की और गिनाते तो ऐसे है जिसे सभी गारंटियों को पूरा कर दिया है।
हिमाचल प्रदेश में ना रोजगार मिला, ना महिलाओं को 1500 मिले, ना किसानों को उनका हक मिला, सभी को मिला तो केवल धोखा।
उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर दूसरे प्रदेशों में ठीक बयानबाजी कर रहे है, क्योंकि बयानबाजी में सच्चाई है तभी तो कांग्रेस पार्टी के नेताओं को तकलीफ हो रही है।
उन्होंने कहा कि विश्व विख्यात शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मंदिर में श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन करने के लिए प्रति श्रद्धालु 300 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। यह पहली साकार है जो भगवान दर्शन के लिए भी लगातार टैक्स लगाने का काम।कर रहीं है।
यहां पहले पांच और इससे कम श्रद्धालुओं के लिए 1100 रुपये देने पड़ते थे, यह काम भी कांग्रेस सरकार के दौरान ही शुरू किया गया था । अब पांच श्रद्धालुओं के लिए 1500 रुपये देने होंगे, इस प्रक्रिया में भी कांग्रेस सरकार ने महंगाई बढ़ा दी है ।
बिहारी लाल शर्मा के कहा कि हिमाचल प्रदेश विश्व भर में टॉयलेट टैक्स, परिवहन टैक्स, लग्जरी टैक्स, पानी पर टैक्स, बिजली और पानी में बढ़ोतरी के लिए जाना जाता है। हिमाचल प्रदेश में कोई भी काम सकारात्मक, विकासात्मक नहीं हो रहा है इसके विपरीत हिमाचल में काम केवल बदला बदली की भावना से किया जा रहा है।
हिमाचल में जब से कांग्रेस सरकार आई है तब से हिमाचल में सीमेंट महंगा, खाद्य तेल महंगा, डीजल पेट्रोल महंगा हो रहा है। जनता को राहत के नाम पर ठन ठन गोपाल है।
उन्होंने कहा की हिमाचल में आपदा राहत राशि कहां खर्च की गई, इसको लेकर सरकार ने सभी उपायुक्तों से रिपोर्ट तलब की है, यह भाजपा की लंबित मांग थी और इस सूची का प्रकाशन जनता के बीच होना चाहिए।
कई जगह राहत राशि का सही उपयोग नहीं होने की शिकायतें मिलने पर राज्य सरकार ने यह कदम उठाया है। जिस काम के लिए राशि जारी की गई है, क्या मौके पर काम हुआ है या नहीं?
इसकी रिपोर्ट सरकार ने डीसी से मांगी है। आपदा राशि मामले में भ्रष्टाचार का बोल बाला है और जल्द ही इसके प्रमाण जनता के समक्ष आ जाएंगे।