IMG_20260124_200231
previous arrow
next arrow

राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के लिए बनेगी नई नीति, राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को CM ने दी शुभकामनाएं

IMG_20251207_105330
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज, शिमला

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज यहां कहा कि राज्य सरकार जल्द ही राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के लिए नई नीति लाएगी।

उन्होंने यह बात उत्तराखंड में आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने जा रहे राज्य के खिलाड़ियों के दल को संबोधित करते हुए कही।

राज्य का 200 सदस्यीय दल 28 जनवरी से 14 फरवरी, 2025 तक होने वाले राष्ट्रीय खेलों में भाग लेगा।
मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने खेलों और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए कई पहल की हैं। जिला स्तर पर बुनियादी खेल ढांचे का विकास किया जा रहा है।

इसके अलावा, अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए पुरस्कार राशि में उल्लेखनीय वृद्धि की गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ओलंपिक, शीतकालीन ओलंपिक और पैरालंपिक में स्वर्ण पदक विजेताओं के लिए पुरस्कार राशि तीन करोड़ रुपये से बढ़ाकर पांच करोड़ रुपये कर दी गई है।

इसी तरह, रजत पदक विजेताओं को दो करोड़ रुपये के स्थान पर तीन करोड़ रुपये और कांस्य पदक विजेताओं के लिए यह राशि एक करोड़ रुपये से बढ़ाकर दो करोड़ की गई है।
एशियाई खेलों और एशियाई पैरा खेलों में स्वर्ण पदक विजेताओं के लिए पुरस्कार राशि 50 लाख रुपये से बढ़ाकर चार करोड़ रुपये कर दी गई है।

रजत पदक विजेताओं को अब 30 लाख रुपये के स्थान पर 2.5 करोड़ रुपये और कांस्य पदक विजेताओं को 20 लाख रुपये के स्थान पर 1.5 करोड़ रुपये मिलेंगे, जबकि राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक विजेताओं को 50 लाख रुपये के स्थान पर तीन करोड़ रुपये, रजत पदक विजेताओं को 30 लाख रुपये के स्थान पर दो करोड़ रुपये और कांस्य पदक विजेताओं को 20 लाख रुपये के स्थान पर एक करोड़ रुपये प्रदान किए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों के कल्याण की प्रतिबद्धता पर बल देते हुए कहा कि उनका भी खेल से जुड़ाव रहा है और खिलाड़ियों की जरूरतों को अनदेखा नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि इससे पहले अंडर-17 और अंडर-19 खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए 150 रुपये और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए 250 रुपये डाइट मनी मिलती थी।

वर्तमान राज्य सरकार द्वारा इस राशि को बढ़ाकर क्रमशः 400 रुपये तथा 500 रुपये किया गया है। इसी प्रकार, अंडर-14 खिलाड़ियों के लिए राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए डाइट मनी 120 रुपये से बढ़ाकर 250 रुपये तथा राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए 250 रुपये से बढ़ाकर 400 रुपये कर दी गई है।

खेल छात्रावासों में रहने वाले खिलाड़ियों के लिए डाइट मनी भी 150 रुपये से बढ़ाकर 400 रुपये कर दी गई है। इसके अलावा, राज्य से बाहर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को अब 200 किलोमीटर तक की दूरी के लिए एसी थ्री-टियर रेल किराया तथा 200 किलोमीटर से अधिक की दूरी के लिए इकोनॉमी क्लास हवाई किराया दिया जाएगा।
इस अवसर पर उप-मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया, विधायक हरीश जनारथा तथा बावा हरदीप सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान तथा विभिन्न खेल संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Share from A4appleNews:

Next Post

सावधान- आपकी सेहत से खिलवाड़, हिमाचल में निर्मित 38 दवाएं गुणवत्ता मानकों पर फेल, जानें कौन..!

Mon Jan 27 , 2025
एप्पल न्यूज, शिमला/सोलन हिमाचल प्रदेश में निर्मित 38 दवाएं गुणवत्ता मानकों पर खरी नहीं पाई गई हैं। इन दवाओं के सैंपल दिसंबर 2024 में केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) और राज्य ड्रग कंट्रोलर (State Drug Controller) द्वारा लिए गए थे। जांच में पाया गया कि इनमें कई दवाओं की […]

You May Like