एप्पल न्यूज़, शिमला
उद्योग एवं संसदीय कार्य मंत्री हिमाचल प्रदेश हर्ष वर्धन चौहान विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां से शिष्टाचार भेंट करने तथा आगामी बजट सत्र की तैयारियों के दृष्टिगत चर्चा करने हेतु विधान सभा सचिवालय पहुँचे। गौरतलब है कि बजट सत्र के दृष्टिगत बैठकों का दौर जारी हो चुका है।
जहाँ कल अपराह्न 3:30 बजे विधान सभा सचिवालय के मुख्य समिति कक्ष में सुरक्षा प्रबन्धों से सम्बन्धित हि0प्र0 सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक होगी.

वहीं 7 मार्च को अपराह्न 12:15 बजे पत्रकार दीर्घा समिति की बैठक भी मुख्य समिति कक्ष में आयोजित की जाएगी जिसकी अध्यक्षता विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां करेंगे जबकि रविवार 9 मार्च को अपराह्न 1:00 बजे सर्वदलीय बैठक होगी।
संसदीय कार्य मंत्री हर्ष वर्धन चौहान ने विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां के साथ बजट सत्र की तैयारियों पर चर्चा की तथा सत्र अविलम्ब चले हेतु संवाद किया।
विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि बजट सत्र के लिए विधान सभा सचिवालय पूरी तरह से तैयार है तथा समय रहते मुरम्मत तथा परिसर के सौंदर्यकरण के कार्य पूरे कर दिए जाएँगे।