माता श्री चिन्तपूर्णी मंदिर के सौंदर्यकरण के लिए 56.67 करोड़ रुपये आवंटित

एप्पल न्यूज, ऊना/शिमला

प्रदेश सरकार ने ऊना जिला के माता श्री चिन्तपूर्णी मंदिर के सौंदर्यकरण और श्रद्धालुओं को आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए 56.67 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं।

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के आदेशों की अनुपालना करते हुए यह धनराशि स्वीकृत की गई है ताकि राज्य में धार्मिक पर्यटन को प्रोत्साहन प्रदान करने के साथ-साथ श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सकें।

स्वीकृत धनराशि का उपयोग से लिफ्ट की सुविधा सहित अत्याधुनिक कतार परिसर (क्यू कॉम्प्लेक्स), स्वच्छ पेयजल आपूर्ति और मंदिर परिसर में सीसीटीवी सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त एक प्लास्टिक श्रेडर और ठोस कचरा पुनर्चक्रण एवं प्रबंधन संयंत्र स्थापित किया जाएगा, जिससे मंदिर परिसर में प्रभावी तरीके से कचरे का निपटान कर, मंदिर परिसर में स्वच्छता बनाई रखी जाएगी।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उपयुक्त संकेत चिन्ह् और स्थानीय दुकानदारों के लिए दुकानें निर्मित की जाएंगी। इन नवाचार पहलों का उद्देश्य मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के समग्र अनुभव को और बेहतर बनाना है।
प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में राज्य में धार्मिक पर्यटन को नए आयाम प्रदान करने के लिए अधोसंरचना को उन्नत कर, श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि माता श्री चिन्तपूर्णी मंदिर उत्तर भारत का प्रसिद्ध शक्तिपीठ है और इस शक्तिपीठ में प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु दर्शनार्थ आते हैं।

यह सुविधाएं श्रद्धालुओं की यात्रा को और अधिक सुविधाजनक और आरामदायक बनाने में महत्त्वपूर्ण योगदान देंगी।

Share from A4appleNews:

Next Post

हिमाचल विधानसभा सत्र 10 मार्च से, 17 को CM पेश करेंगे बजट, कुल 963 प्रश्न पहुंचे, शनिवार को भी चलेगा सत्र- पठानिया

Fri Mar 7 , 2025
एप्पल न्यूज, शिमला आगामी 10 मार्च से शिमला में होने वाले 14 वीं विधानसभा के बजट सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि सत्र का शुभारम्भ राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल के संबोधन के साथ शुरू होगा। 17 मार्च को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू बजट पेश करेंगे। […]

You May Like

Breaking News