हिमाचल विधानसभा सत्र 10 मार्च से, 17 को CM पेश करेंगे बजट, कुल 963 प्रश्न पहुंचे, शनिवार को भी चलेगा सत्र- पठानिया

एप्पल न्यूज, शिमला

आगामी 10 मार्च से शिमला में होने वाले 14 वीं विधानसभा के बजट सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि सत्र का शुभारम्भ राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल के संबोधन के साथ शुरू होगा।

17 मार्च को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू बजट पेश करेंगे। जिसके बाद इस चर्चा होगी और 26 मार्च को बजट पास किया जाएगा।
इस बार शनिवार को भी वर्किंग डे रहेगा। केवल रविवार और होली के दिन की ही छुट्टी रहेगी। विधानसभा नियमों के अनुसार 22 और 27 को प्राइवेट मेंबर डे रहेगा।


उन्होंने कहा कि अब तक 963 प्रश्न विधानसभा पहुंची हैं किए 737 स्टार्ड और 226 अस्टार्ड प्रश्न पहुंच चुके हैं। जिनके उत्तर प्राप्त किए जा रहे हैं । विभिन्न नियमों के तहत 24 मोशन पहुंचे हैं जिनके लिए संबंधित विभागों से सूचनाएं प्राप्त की जा रही हैं।
10 मार्च को केवल राज्यपाल का संबोधन होगा और कोई प्रश्न काल नहीं होगा साथ ही बजट पेश करने वाले दिन भी प्रश्नकाल नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि सदस्य प्रश्नों पर नियमानुसार चर्चा करें और सभी विधायक हर विषय पर चर्चा करते है।

जबकि अन्य विधानसभाओं में सत्र काफी छोटे होते है जबकि हमारी कोशिश साल में 35 बैठकें करने की रहती हैं। जबकि अन्य राज्यों में बहुत छोटे सत्र होते हैं।
उन्होंने सभी से सहयोग का आग्रह किया। हर विषय जन जन तक पहुंचे उसमें मीडिया की अहम भूमिका रहती है जिसके लिए कुलदीप सिंह पठानिया ने सभी का आभार जताया।

Share from A4appleNews:

Next Post

हिमाचल में 6 जिलों की 10 ग्रामीण सड़कों के लिए नाबार्ड के अन्तर्गत 109.3 करोड़ स्वीकृत- विक्रमादित्य

Fri Mar 7 , 2025
एप्पल न्यूज, शिमला लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि परियोजना आंतरिक स्वीकृति समिति की 141वीं बैठक में हिमाचल प्रदेश के छः जिलों में 10 ग्रामीण सड़क परियोजनाओं के लिए आरआईडीएफ के अन्तर्गत 109.3 करोड़ रुपये की धनराशि को स्वीकृति प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि यह परियोजनाएं ग्रामीण […]

You May Like

Breaking News