एप्पल न्यूज़, शिमला
हिमाचल प्रदेश में मौसम करवट लेने वाला है। 16 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश मैं बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। प्रदेश में बीते कल भी प्रदेश में बादल छाए रहे जिसके बाद ठंड में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
मौसम केंद्र शिमला के मौसम वैज्ञानिक बुही लाल ने बताया कि 15 दिसम्बर से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 16 और 17 दिसंबर को प्रदेश के ऊंचाई वाले स्थानों पर बारिश हो सकती है। इसमे मुख्यतः चंबा लाहुल स्पीति, किन्नौर के ऊँचाई वाले इलाकों में बारिश बर्फबारी हो सकती हैं।
इसके बाद मौसम साफ रहने की संभावना है। इसके बाद दिसम्बर के अंत मे पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होगा। उन्होंने बताया कि न्यूनतम तापमान में भी सामान्य से कम 1 डिग्री कमी दर्ज की गई है जिससे ठंड में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।