एप्पल न्यूज, शिमला
हिमाचल सरकार ने SP बद्दी, सोलन IPS इल्मा अफ़रोज़ का लाहौल स्पीति के लिए तबादला कर दिया है।
अम्बे समय से सुर्खियों में रहने के बाद हालांकि उन्हें फिर से SP बद्दी तैनात किया गया थे लेकिन सरकार ने अब उनका ट्रांसफर लाहौल स्पीति के लिए कर दिया है।

वहीं एक अन्य अधिसूचना के अनुसार एसडीपीओ भावनगर राज कुमार का तबादला कांगड़ा के डाडासीबा के लिए किया गया है।

