IMG_20260124_200231
previous arrow
next arrow

मंडी में 56 लाख की ठगी के 3 मामलों में 3 आरोपियों को साइबर क्राइम टीम ने किया गिरफ्तार

IMG_20251207_105330
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज, मंडी

साइबर क्राइम पुलिस थाना मंडी ने 56 लाख रुपये की ठगी के तीन मामलों में बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी चंडीगढ़, गाजियाबाद और बिहार से की गई है।

पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 24 एटीएम कार्ड, 21 चेकबुक, 14 सिमकार्ड, 5 आधार कार्ड और 4 मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। ये आरोपी अलग-अलग तरीकों से लोगों को झांसे में लेकर ठगी को अंजाम दे रहे थे।

पहला मामला गाजियाबाद की महिला आरोपी अंकिता सिंह उर्फ गुड़िया कुमारी से जुड़ा है, जिसने लोन दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से 5.48 लाख रुपये की ठगी की थी।

आरोपी महिला गाजियाबाद के सहकारी नगर, अवंतिका प्रथम की रहने वाली है और उसके खिलाफ मंडी थाना में 8 अप्रैल 2024 को मामला दर्ज किया गया था।

दूसरे मामले में चंडीगढ़ निवासी मनीष चावला ने कुल्लू के एक व्यक्ति को ‘डिजिटल अरेस्ट’ का डर दिखाकर 36.50 लाख रुपये की ठगी की।

पुलिस ने मनीष को पंजाब के खरड़ से गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस अब तक 2 लाख रुपये की राशि वापस भी करवा चुकी है।

तीसरे मामले में बिहार के वेस्ट चंपारण निवासी आसिफ इकबाल ने कनाडा में रिश्तेदारों के नाम पर पैसे भेजने का बहाना बनाकर 14.45 लाख रुपये की ठगी की।

पुलिस ने उसे प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गिरफ्तार किया। इस केस में पुलिस अब तक 1 लाख रुपये वापस दिला चुकी है।

पुलिस की जांच में आरोपियों के पास से मिले दस्तावेजों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से ठगी के और कई सुराग मिलने की संभावना है।

एएसपी साइबर क्राइम मंडी मनमोहन सिंह ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी अनजान कॉल, मैसेज या डिजिटल गिरफ्तारी के नाम पर झांसे में न आएं और केवल अधिकृत प्लेटफॉर्म का ही उपयोग करें।

साथ ही, जल्दी मुनाफे के लालच में फंसने से बचने की सलाह दी गई है।

यह कार्रवाई साइबर ठगी के बढ़ते मामलों में मंडी पुलिस की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।

Share from A4appleNews:

Next Post

HPPCL के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौत मामले में सदन में जोरदार हंगामा, विपक्ष का वॉकआउट

Thu Mar 20 , 2025
एप्पल न्यूज, शिमला हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दौरान HPPCL के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की संदिग्ध मौत को लेकर विपक्ष ने सदन में जोरदार हंगामा किया। विपक्ष ने इस मामले में सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए काम रोको प्रस्ताव लाया, लेकिन स्पीकर द्वारा प्रस्ताव को स्वीकार […]

You May Like

Breaking News