IMG_20250414_113426
IMG_20250414_113426
previous arrow
next arrow

शिमला रिज मैदान पर हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह

एप्पल न्यूज, शिमला

हिमाचल दिवस का जिला स्तरीय समारोह 15 अप्रैल, 2025 को ऐतिहासिक रिज मैदान पर हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने यहां समारोह की तैयारियांे को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में आकर्षक परेड का आयोजन किया जाएगा, जिसमें शिमला पुलिस, यातायात पुलिस, होमगार्ड, एनएसएस, स्काउट एंड गाइड, एसडीआरएफ, भारतीय पुलिस रिज़र्व वाहिनी के अतिरिक्त आपदा मित्र भी शामिल रहेंगे, जिनका पूर्वाभ्यास 11 अप्रैल, 2025 से आरम्भ होगा।

इसी प्रकार, समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं अपनी रंगारंग प्रस्तुति देंगे। उपायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि समारोह के सभी निमंत्रण पत्र समय रहते भिजवा दिए जाए।
अनुपम कश्यप ने समारोह स्थल पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने, सभी के बैठने की उचित व्यवस्था करने तथा बेहतर सजावट सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
उपायुक्त ने सभी विभागों को समन्वय के साथ कार्य करते हुए सभी तैयारियां तय समय सीमा तक पूर्ण करने के भी निर्देश दिए।
बैठक का संचालन सहायक आयुक्त गोपाल चंद शर्मा ने किया।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा, उपमण्डल दण्डाधिकारी (शिमला ग्रामीण) कविता ठाकुर, उपमण्डल दण्डाधिकारी (शिमला शहरी) भानु गुप्ता, जिला भाषा अधिकारी अनिल हारटा सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Share from A4appleNews:

Next Post

सरकारी नौकरियों के लिए शिमला में "भर्ती निदेशालय" स्थापना की अधिसूचना जारी

Thu Apr 3 , 2025
एप्पल न्यूज, शिमला हिमाचल प्रदेश सरकार ने शिमला में भर्ती निदेशालय हिमाचल प्रदेश की स्थापना की अधिसूचना जारी की है। यह निदेशालय प्रदेश में सरकारी भर्तियों की प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी, तेज और सुचारु बनाने के लिए गठित किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य राज्य में बेरोजगार युवाओं को अधिक […]

You May Like

Breaking News