IMG_20250414_113426
previous arrow
next arrow

किन्नौर में निचार के दुर्गम गांव रूपी के लिए HRTC बस सेवा शुरू, जगत नेगी ने बस को दिखाई हरी झंडी

एप्पल न्यूज, निचार

राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन-शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज जनजातीय जिला किन्नौर के प्रवास के दौरान जिला के प्रवेश द्वार चौरा से रूपी गांव के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा आरंभ की गई चौरा-रुपी बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जगत सिंह नेगी ने इस अवसर पर कहा कि रूपी गांव किन्नौर जिला का दुर्गम गांव है जो चौरा से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

वर्तमान राज्य सरकार ग्रामीण लोगों के कल्याण के लिए प्रतिबद्धता के साथ अग्रसर है तथा परिवहन सुविधा सम्पर्क सड़कों पर उपलब्ध करवाई जा रही है जिससे जहां ग्रामीणों का जीवन सुविधाजनक होगा वहीं समय की बचत से आर्थिक उन्नति भी संभव होगी।
कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने बताया कि राज्य सरकार दुर्गम एवं दुरस्त क्षेत्रों में विकास को प्राथमिकता दे रही है और जनजातीय जिला किन्नौर में समान विकास बिना किसी राजनैतिक द्वेष से पूर्ण किया जा रहा है ताकि जिला के हर वर्ग को लाभ मिल सके।

उन्होंने कहा कि जिला में सम्पर्क सड़कों को मुख्य सड़क से जोड़ने का कार्य लगभग पूर्ण होने वाला है तथा कण्डों को सम्पर्क सड़कों से जोड़ने का कार्य प्रगति पर है।
इस अवसर पर उपमण्डलाधिकारी निचार नारायण सिंह चौहान, उपपुलिस अधीक्षक भावानगर राज कुमार, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग आनंद शर्मा, खण्ड विकास अधिकारी कल्पा प्यारे लाल नेगी, निचार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बीर सिंह नेगी, कांग्रेस पार्टी के अधिवक्ता निर्मल चंद्र नेगी, पंचायत समिति सदस्य मंगला नेगी, रूपी पंचायत के प्रधान रामेश्वर नेगी सहित कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share from A4appleNews:

Next Post

शिमला में “द सोसाइटी फॉर कनेक्टिंग लाइव्स” संस्था की पहल, महिलाओं के लिए "महिला चालित टैक्सी सेवा" की शुरुआत

Tue Apr 8 , 2025
एप्पल न्यूज, शिमला शिमला की जरूरतमंद, कामकाजी, एकल, विधवा और तलाकशुदा महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए “द सोसाइटी फॉर कनेक्टिंग लाइव्स” संस्था ने महिला चालित टैक्सी सेवा की शुरुआत की है। यह टैक्सी सेवा पूरी तरह महिलाओं द्वारा महिलाओं के लिए संचालित होगी और इसका […]

You May Like

Breaking News