IMG_20250414_113426
previous arrow
next arrow

CM कल पांगी में करेंगे 14 विकासात्मक परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास, पांगी में उत्साह

एप्पल न्यूज, शिमला

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू जिला चम्बा के पांगी में अपने प्रवास के दौरान क्षेत्रवासियों को करोड़ों रुपये लागत की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं की सौगात देंगे।
मुख्यमंत्री किलाड़ में 3.75 करोड़ रुपये लागत के कृषि विभाग के आवासीय कमरों, राजकीय उच्च विद्यालय लुज में 1.5 करोड़ रुपये लागत से बनने वाले अतिरिक्त कमरों,    राजकीय उच्च विद्यालय मिंधल में 1.5 करोड़ रुपये की लागत के अतिरिक्त कमरों, किलाड़ में 2.13 करोड़ रुपये की लागत के मार्केट यार्ड, किलाड़ में 49.42 लाख रुपये लागत के राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड के नए कार्यालय, 1.99 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले स्वास्थ्य उप-केन्द्र रेई, 1.99 करोड़ रुपये की लागत के      स्वास्थ्य उप-केन्द्र हुडान तथा धनवास में 10.51 करोड़ रुपये की लागत से राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड की एक मेगावाट सोलर ऊर्जा परियोजना का शिलान्यास करेंगे।


मुख्यमंत्री 20.88 करोड़ रुपये लागत से निर्मित मिनी सचिवालय भवन किलाड़, 5.62 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित आईटीआई भवन किलाड़,   किलाड़ में 5.29 करोड़ रुपये लागत से निर्मित बस स्टेंड,  किलाड़ में 2.98 करोड़ रुपये की लागत से बस स्टेंड के लिए वैकल्पिक मार्ग, 19.83 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नागरिक अस्पताल किलाड़ का लोकार्पण करेंगे।
मुख्यमंत्री  किलाड़ में हि.प्र. राज्य सहकारी बैंक के एटीएम का शुभारम्भ करेंगे तथा किलाड़ में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह परिसर में पौध रोपण कार्यक्रम में भाग लेंगे।

पांगी में हिमाचल दिवस कार्यक्रम के लिए उत्साह व उमंग की बयार

हिमाचल प्रदेश के इतिहास में पहली बार जिला चम्बा के दुर्गम क्षेत्र, पांगी में राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस का आयोजन किया जा रहा है। पांगी के मुख्यालय किलाड़ में 15 अप्रैल, 2025 के कार्यक्रम के लिए क्षेत्र भर में उत्साह एवं उत्सवी माहौल नजर आ रहा है।

स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू द्वारा इस जनजातीय क्षेत्र में 78वें हिमाचल दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम को आयोजित करने के निर्णय की सराहना करते हुए इस पहल का तहेदिल से स्वागत किया है।
ग्राम पंचायत, किलाड़-1 के प्रधान श्री सतीश ने मुख्यमंत्री के इस निर्णय को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि पूर्व में पांगी क्षेत्र में कभी भी इतने विशाल स्तर का कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया।

उन्होंने कहा कि पांगी के लोग मुख्यमंत्री के  गर्मजोशी से स्वागत के लिए तत्पर हैं, प्रशासन भी कार्यक्रम की तैयारियों में दिन-रात जुटा है।
ग्राम पंचायत, किरयूणी के प्रधान बलवीर ने कहा कि मुख्यमंत्री जनजातीय क्षेत्रों की ओर विशेष ध्यान दे रहे हैं तथा लगातार इन क्षेत्रों का दौरा भी कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि दुर्गम क्षेत्रों में मुख्यमंत्री के नियमित दौरों के सम्बंध में विभिन्न माध्यमों से सूचनाएं मिलती रहती हैं जोकि उनके जनजातीय एवं दुर्गम क्षेत्रों के प्रति विशेष लगाव को दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के इस दौरे से पांगी के विकास सम्बंधी आवश्यकताओं के प्रति ध्यान आकर्षित होगा और उनकी पंचायत के लोग मुख्यमंत्री के भव्य स्वागत की तैयारियों में जुटे हैं।
स्थानीय निवासी शिव कुमार ने जनजातीय कल्याण के लिए मुख्यमंत्री के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस दौरे से स्पष्ट है कि मुख्यमंत्री क्षेत्रवासियों की चुनौतियों के प्रति गहरी समझ रखते हैं और समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में जनजातीय समुदायों के हित में मुख्यमंत्री द्वारा लिए गए निर्णय सराहनीय हैं तथा उम्मीद व्यक्त की कि भविष्य में भी मुख्यमंत्री क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित कर उनकी आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करेंगे।
प्रदेश में कांग्रेस सरकार के गठन के बाद ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू जनजातीय क्षेत्रों के कल्याण के प्रति गहरी रूचि एवं समर्पण से कार्य कर रहे हैं। वर्ष 2023 में हिमाचल दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम जिला लाहौल-स्पिति के काजा में आयोजित किया गया था, जहां पर मुख्यमंत्री में स्थानीय संस्कृति एवं विकास सम्बंधी मुद्दों के प्रति गहरी रूचि व्यक्त की थी।

Share from A4appleNews:

Next Post

झूठ बार-बार दोहराने से सत्य नहीं बनता, कांग्रेस विधायकों की संख्या फिर 40 पहुंचने से तिलमिलाई BJP- मंत्री

Mon Apr 14 , 2025
एप्पल न्यूज, शिमला ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह तथा तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने भाजपा नेताओं पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा प्रदेश की जनता को गुमराह करने के लिए प्रतिदिन तथ्यहीन बयानबाज़ी कर रही है। उन्होंने भाजपा विधायक बिक्रम ठाकुर के आरोपों पर […]

You May Like

Breaking News