एप्पल न्यूज, बद्दी/सोलन
लंबे समय से फर्जी पुलिस बनकर लोगों से लूटपाट करने वाला एक आरोपी बद्दी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।
दिनांक 10-04-2025 को पुलिस थाना बद्दी में शिकायतकर्ता धर्मवीर पुत्र ख्याली राम, निवासी गांव न्यागल, डाकघर शेरपुरा, तहसील बादरा, जिला हनुमानगढ़, राजस्थान द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई।
08-04-2025 की रात जब वह अपने ट्रक HR61C-4834 को हैवेल्स कंपनी यूनिट-II, ठाणा गाँव के पास खड़ा करके ट्रक में ही सोया था, तो दो व्यक्तियों ने पुलिस की वर्दी पहनकर जबरदस्ती ट्रक से उतारकर धक्का मुक्की की।

उसे अपनी गाड़ी में बैठाया तथा उसका मोबाइल फोन और रु० 10,000/- नकद छीन लिए।
इसके अतिरिक्त आरोपियों ने उसके खाते से रु० 30,500/-की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर कर ली। इस पर बद्दी पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 308(2), 127(2), 115(2), व 3(5) के तहत मामला दर्ज कर जांच आरंभ की।
इसके अतिरिक्त दिनांक 13-04-2025 को शिकायतकर्ता महादेव गुर्जर पुत्र नारायण, निवासी गांव दोल्तपुरा, तहसील बनेड़ा, जिला भीलवाड़ा, राजस्थान द्वारा एक और शिकायत दर्ज करवाई गई।
12-04-2025 को गोदरेज कंपनी के पास ट्रक MH04GF-7601 में मौजूद रहते समय दो लोगों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर उसे गाड़ी में बैठाया और उसके ATM से रु० 40,000/- निकाल लिए तथा जेब से रु० 2,200/- नकद ले लिए।
इस संबंध में भी BNS की धारा 308(2), 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया।
जांच के दौरान यह भी सामने आया कि आरोपियों ने पुलिस वर्दी में अन्य दो घटनाओं को अंजाम दिया-एक व्यक्ति से 1/5 काठा USV कंपनी के पास रु० 11,000/- नकद छीने और एक अन्य से झाड़माजरी क्षेत्र में रु० 5,000/- खाते से ट्रांसफर कर लिए।
मामले की गंभीरता को देखते हुए बद्दी पुलिस द्वारा तीन विशेष टीमें गठित कर तकनीकी जांच और साक्ष्य संकलन के आधार पर दिनांक 13-04-2025 को एक आरोपी फतेह सिंह पुत्र जगमिंदर सिंह भुल्लर, निवासी गांव राणी माजरा, तहसील माजरी, थाना मुल्लांपुर, जिला मोहाली, पंजाब (उम्र 29 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी वारदात के दौरान HP12 नंबर की चोरी की गई नंबर प्लेट का उपयोग करता था तथा यूट्यूब पर मोटोरोला वायरलेस पुलिस रेडियो की वीडियो चलाकर पीड़ितों को भ्रमित करता था।
आरोपी को आज माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा। विस्तृत जांच जारी है और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।