IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

बाहरा विश्वविद्यालय में विज्ञान और गणित के अध्यापकों के लिए आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न

एप्पल न्यूज़, सोलन

वाकनघाट स्थित बाहरा विश्वविद्यालय में विज्ञान तथा गणित के अध्यापकों के लिए आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न हुई। समापन समारोह के दौरान मुखातिथि के तौर पर डॉ जगदीश नेगी उप निदेशक (उच्च शिक्षा ) जिला सोलन रहे। इस अवसर पर डॉ नेगी ने शिक्षकों को इस कार्यशाला के समापन पर बधाई दी।


उन्होंने कहा शिक्षक वह बरगद का पेड़ है जिसकी छांव तले इस देश का भविष्य उज्जवल रहता है। उन्होंने अध्यापको से आवाहन किया वर्तमान समय में अध्यापन की नई विधाएं विकसित हो रही हैं और इनकी जानकारी छात्रों को बेहतर सीख प्रदान करने में सहायक हो सकती है।
इस अवसर पर मौजूद बाहरा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ नागेन्द्र पराशर ने कहा कि शिक्षा पद्धति प्राचीन को नवीन से जोड़ने में सहायक होनी चाहिए। ताकि युवा पीढ़ी विश्व के समानंतर अग्रणी बने। इस अवसर पर उपमंडल समंवयक (बल विज्ञान सम्मलेन उपमंडल कुमारसन ) पंकज शर्मा (जिला विज्ञानं पर्यवयाशक) जिला शिमला, अमरीष शर्मा (जिला विज्ञानं पर्यवयाशक) जिला सोलन निदेशक अनुराग अवस्थी एडमिशन मार्केटिंग, गौरव बली ( जनसंपर्क अधिकारी ) हारा विश्वविद्यालय मौजूद रहे।

Share from A4appleNews:

Next Post

हमीरपुर की कुनाह खड्ड में डूबने से 26 वर्षीय युवक की मौत

Wed Jul 21 , 2021
एप्पल न्यूज़, हमीरपुरजिला हमीरपुर के जंगल रोपा की कुुनाह खड्ड में 26 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई है। युवक का नाम अमन भरमेरा बताया जा रहा है। यह हमीरपुर के वार्ड नंबर आठ नया नगर का निवासी है। आज दोपहर बाद अपने दोस्तों के साथ अमन कुनाह […]

You May Like