IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

HPMC द्वारा पैकिंग सामग्री की उपलब्धता करने के लिए 26 पार्टियों का चयन

एप्पल न्यूज़,शिमला

हिमाचल प्रदेश उद्यान उपज विपणन एवं विधायन निगम लि. (एचपीएमसी) के प्रवक्ता ने यहां बताया कि निगम द्वारा सेब सीजन 2020 के मध्यनजर बागवानों को समय रहते तथा उचित मूल्यों पर पैकिंग सामग्री जैसे कार्टन, ट्रे और सेपरेटर आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु 26 फर्मों का चयन (ऐमपेनल) किया है।

\"\"

प्रवक्ता ने बताया कि एचपीएमसी द्वारा सेब की पैकिंग सामग्री के तय दामों की सूची निगम की वेबसाईट www.hpmc.ineudyan.gov.in पर उपलब्ध करवाई गई है। प्रवक्ता ने सभी बागवानों से निवेदन किया है कि वे अपने मांगों की बुकिंग हेतु एचपीएमसी की सम्बन्धित शाखाओं से सम्पर्क करें तथा पैकिंग सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करें।

Share from A4appleNews:

Next Post

ख़ुशख़बरी- हिमाचल को केंद्र सरकार से मिले 500 वेंटीलेटर, कोरोना से निपटने में होंगे मददगार

Sat Jun 27 , 2020
शर्मा जी, एप्पल न्यूज़, शिमलाकोरोना महामारी से निपटने के लिए हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग को केंद्र सरकार से 500 वेंटिलेटर प्रदान किए गए हैं।एसीएस स्वास्थ्य आरडी धीमान ने कहा कि गत दिनों मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से प्रदेश में वेंटिलेटर की कमी का जिक्र किया […]

You May Like

Breaking News