शर्मा जी, एप्पल न्यूज़, शिमला
कोरोना महामारी से निपटने के लिए हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग को केंद्र सरकार से 500 वेंटिलेटर प्रदान किए गए हैं।
एसीएस स्वास्थ्य आरडी धीमान ने कहा कि गत दिनों मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से प्रदेश में वेंटिलेटर की कमी का जिक्र किया था।
उन्होंने कहा कि उपलब्ध करवाए गए 500 वेंटिलेटर में से 178 ट्रांसपोर्ट वेंटिलेटर हैं और शेष आईसीयू वेंटिलेटर हैं। धीमान ने कहा कि ये वेंटिलेटर प्रदेश के सभी मेडिकल कालेजों, जिला अस्पतालों और कोविड सेंटरों में उपलब्ध करवाए जाएंगे। ताकि कोरोना संक्रमितों के उपचार के लिए बेहतर प्रबन्ध किया जा सके।