एप्पल न्यूज, रामपुर बुशहर
लवी मेले के उपलक्ष पर महाविद्यालय रामपुर में आयोजित बॉक्सिंग प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हुआ। समापन समारोह में सातवें वित्तायोग के अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक नंद लाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की, जबकि प्रतियोगिता के प्रथम चरण में डीएफओ रामपुर गुरहर्ष सिंह मुख्य अतिथि रहे।
बुशहर बॉक्सिंग क्लब रामपुर के अध्यक्ष तिलक राज शर्मा ने दोनों अतिथियों का स्वागत कर उन्हें सम्मानित भी किया। प्रतियोगिता में आठ एकेडमी के लगभग 140 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिनमें पुरुष, महिला, यूथ एवं जूनियर वर्ग के विभिन्न भार वर्गों में बाउट्स आयोजित की गईं।

शानदार प्रदर्शन के दम पर रामपुर की टीम ने ऑल ओवर चैंपियन का खिताब अपने नाम किया, जबकि रोहड़ू की टीम द्वितीय स्थान पर रही।
एलीट पुरुष वर्ग में रामपुर के जितेंद्र ने किन्नौर के विष्णुकांत को मात देकर स्वर्ण पदक जीता। 50 किलोग्राम वर्ग में अक्षित (रोहड़ू) ने स्वर्ण, श्याम लाल (रामपुर) ने रजत, जबकि मंडी व रामपुर के खिलाड़ियों ने कांस्य पदक अर्जित किए।
55 किलोग्राम वर्ग में अंकुश (मंडी) ने स्वर्ण और नकुल ने रजत पदक प्राप्त किया। यूथ पुरुष वर्ग में 55 किलो में चंद्रमोहन ने स्वर्ण और गुलशन ने रजत पदक जीता, वहीं 60, 70 और 75 किलोग्राम वर्ग में भी खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पदक हासिल किए।
जूनियर वर्ग में खिलाड़ियों ने 44, 60, 65 और 70 किलोग्राम भार वर्गों में शानदार मुकाबले खेले। वहीं जूनियर महिला वर्ग में 42 से 70 किलोग्राम भार वर्गों में प्रेरणा गौतम, मुस्कान, योगिता, चेष्टा, वृषिटि और जान्हवी ने स्वर्ण पदक अपने नाम किए।
मुख्य अतिथि नंद लाल ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए कहा कि खेल अनुशासन, समर्पण और आत्मविश्वास को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों के बेहतर प्रशिक्षण हेतु बॉक्सिंग रिंग पर छत निर्माण की घोषणा भी की।






