एप्पल न्यूज, शिमला
हिमाचल में पड़ रही प्रचंड गर्मी से जल स्रोतों में पानी का लेबल घट गया है। जिसके परिणामस्वरुप शिमला में जलसंकट गहरा गया है।
कई स्थानों में चार से पांच दिनों बाद पानी की सप्लाई की जा रही वो भी नकाफी है। पानी की किल्लत के चलते शहर के लोगों को परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है।
शिमला के लोगों का कहना है कि पानी की दिक्कत से काफी परेशान होना पड़ रहा है। घर के हर एक काम में पानी की जरूरत होती हैं लेकिन पीने के लिए भी पानी नहीं मिल रहा है।
लोगों का कहना है कि टैंकरों से पानी दिया जा रहा है लेकिन बुजुर्ग लोग टैंकर से पानी नहीं भर सकतें वहीं कुछ लोगों का कहना है कि सरकार को गर्मी से पहले पानी के लिए पुख्ता इंतजाम करने चाहिए थे।
पानी के सोर्स को रीचार्ज करने के लिए चेकडैम आदि लगाने चाहिए थे लेकिन ऐसा नहीं किया जाता है जिससे 24 घंटे पानी के दावे खोखले साबित हो रहे हैं।