IMG-20251108-WA0021
previous arrow
next arrow

रोहडू मेले में बोले विक्रमादित्य, 19 करोड़ से स्तरोन्नत होगी रोहडू डोडरा क्वार सड़क, चिड़गांव सड़क भी होगी चौड़ी

IMG-20251110-WA0015
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज, रोहड़ू शिमला

लोक निर्माण विभाग एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने राज्य स्तरीय रोहड़ू मेले का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर उन्होंने 19 करोड़ 11 लाख की लागत से स्तरोन्नत होने वाली रोहड़ू चिड़गाँव डोडरा क्वार सड़क के कार्य का भूमि पूजन भी किया ।
रामलीला मैदान रोहड़ू में विशाल जनसमूह को सम्बोधित करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि रोहड़ू से उनका एक भावनात्मक और पारिवारिक सम्बन्ध है जिसकी नींव स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह ने रखी थी और आज भी यहाँ के लोगों से उन्हें भरपूर सहयोग और आशीर्वाद मिलता है।

इसलिए रोहड़ू के चहुमुखी विकास को वे प्राथमिकता देते है । आज रोहड़ू में 70 करोड़ की लागत से विभिन्न सड़कों के कार्य चल रहें हैं।
लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि सरकार के सहयोग और उनके प्रयासों से वे 500 करोड़ केंद्र सरकार से लाने में सफल हुए है जिससे प्रदेश के विकास में गति मिलेंगी।


रोहड़ू मेले की बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि रोहड़ू मेला शिकडू देवता के सम्मान में मनाया जाने वाला एक ऐतिहासिक मेला है जो सदियों से मनाया जा रहा है

। इस मेले में जहाँ एक ओर स्थानीय और बाहर के व्यापारी बढ़ी संख्या में आकर अपना सामान बेचते हैं। वहीँ मेला मंच से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकार अपनी प्रस्तुतियाँ देते हैं और जनता का मनोरंजन करते हैं । इसके अतिरिक्त देव परम्पराओं को भी निभाया जाता है।

रोहड़ू से चिढ़गाँव सड़क के चौड़ीकरण के महत्व पर बल देते हुए उन्होंने बताया कि यह सड़क एक महत्वपूर्ण सड़क है जो दूर दराज क्षेत्र डोडरा क्वार तक पहुँचने का भी एक मार्ग है।

इसके निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की कोई ढील नहीं बरती जाएगी और जितनी चौड़ी ठियोग हाटकोटी सड़क बनी है उतनी ही चौड़ी यह सड़क भी बनाई जाएगी।

इस सड़क के बनने से रोहड़ू से चिढ़गाँव आने जाने में 15 से 20 मिनट का समय लगेगा, जिससे कि आवागमन सुगम बन होगा और लोगों को सुविधा होगी।

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इस वर्ष रोहड़ू मेले के आयोजन में स्थानीय प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए मेला बाज़ार को इंदिरा गांधी खेल स्टेडियम समाला में स्थानातरित किया गया है जो एक प्रशंसनीय निर्णय है।

इससे मेले में अव्यवस्था नहीं होगी और गाड़ियों से लगने वाले जाम से भी राहत मिलेगी इस बीच मंच पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये।
कार्यक्रम में स्थानीय विधायक मोहन लाल ब्राकटा, नगर परिषद रोहड़ू के अध्यक्ष अशोक चौहान, किसान सलाहकार समिति के अध्यक्ष सोहन लाल चौहान कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ एवं युवा कार्यकर्त्ता, उपमंडलाधिकारी रोहरू विजयवर्धन सरस्वती, डीएसपी रोहड़ू तथा अन्य सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Share from A4appleNews:

Next Post

जेपी नड्डा जी बताएं, "मेडिकल डिवाइस पार्क" के लिए 500 करोड़ की जमीन को 12 लाख में देना उचित था...?

Mon Apr 21 , 2025
मेडिकल डिवाइस पार्क में थी जनता की जमीन को कौड़ियों में देने की शर्तः कांग्रेसप्रदेश हित को देखते हुए मुख्यमंत्री ने केंद्र का धन वापस करने का निर्णय लिया एप्पल न्यूज, शिमला उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान और तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा पर […]

You May Like

Breaking News