सनपालु के पास दर्दनाक सड़क हादसा, नेरचौक मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज
एप्पल न्यूज, मंडी
मंडी ज़िले की गोहर तहसील में रविवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा पेश आया, जब अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे लोगों से भरा टेंपो दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
हादसा इतना गंभीर था कि दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 16 अन्य घायल हो गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जाच्छ से करीब 20-22 लोग टेंपो (HP31D-2869) में सवार होकर मझोठी पंचायत के भवानीपुर गांव में एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे।
जब टेंपो सनपालु के पास पहुंचा, तो चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और टेंपो लगभग 50 फुट नीचे जवाल खड्ड में जा गिरा।
हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को खाई से बाहर निकाला और एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज और गोहर अस्पताल पहुंचाया।
घटना की पुष्टि करते हुए शाला पंचायत के उपप्रधान राज कुमार ठाकुर ने बताया कि इलाज के दौरान दो घायलों की मृत्यु हो गई, जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हैं और कई की हालत नाजुक बनी हुई है।
मौके पर गोहर पुलिस चौकी से एएसआई रमेश कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम पहुंची, जिन्होंने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह हादसा इलाके में शोक की लहर छोड़ गया है। प्रशासन की ओर से राहत व बचाव कार्य जारी है, वहीं पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है।



