IMG-20251111-WA0010
previous arrow
next arrow

दुग्ध उत्पादक संघ ने निथर में की बैठक,परेशानियाँ दूर न हुई तो 2 जलाई को दतनगर में होगा प्रदर्शन

IMG-20251110-WA0015
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज़, निथर निरमंड
हिमाचल दुग्ध उत्पादन संघ की बैठक कुल्लू जिला मे निरमंड क्षेत्र के निथर में हुई। बैठक में दूध उत्पादकों की समस्याओं पर चर्चा की गई तथा 2 जुलाई को दतनगर में होने वाले प्रदर्शन पर चर्चा की गई।
बैठक में उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए किसान सभा निरमंड ब्लॉक के अध्यक्ष देवकी नंद व निहाल चंद ने कहा कि आज जो दूध उत्पादक है उसको आज कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

सरकार की नीतियों के कारण दूध उत्पादन घाटे का कारण बन रहा है क्योंकि दूध को पैदा करने की लागत मंहगाई के कारण बढ़ रही है,फीड की कीमत बढ़ रही है।

वहीं दूसरी तरफ दूध की पेमेंट समय पर नहीं मिल रही है आज के समय में कई जगह तो दूध की पेमेंट दो माह के बाद भी मिल रही है जिस कारण दुग्ध उत्पादकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि हालांकि प्रदेश सरकार ने दूध का दाम तो बढ़ा दिए हैं परंतु सोसायटियों में दूध की गुणवत्ता को मापने के लिए टेस्टिंग मशीन ना होने से सरकार द्वारा तय किए रेट से कम दाम मिल रहे हैं।आज भी कई जगह दूध के दाम 35- 40 रुपए तक भी मिल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि दूसरी समस्या पशु औषधालय में डॉक्टर ना होने से गाय को समय पर टीका नहीं लग पा रहा है जिससे गाय भी कामयाब नहीं हो रही है।
उन्होंने कहा कि दूध उत्पादक संघ प्रदेश सरकार से मांग करता है कि सभी सोसायटियों में दूध की गुणवत्ता मापने के लिए टेस्टिंग मशीन दी जाए,दूध की पेमेंट हर माह दस तारीख से पहले दी जाए,पशु औषधालय में खाली पद भरे जाएं,फीड सभी सोसायटियों में उपलब्ध की जाए।
बैठक में रणजीत,बिना,अमी चंद, पदम,सुदर्शन,श्याम लाल,निर्मला,पिंकी,रोमिला,कृष्णा देवी, गुदला देवी,नरमू राम,उमा देवी,भाग चंद,चंद्रा देवी आदि शामिल थे।

Share from A4appleNews:

Next Post

शिक्षा मंत्री जुब्बल के केलवी गाँव में आयोजित देवता "रैठी बनाड़" की पालकी प्रतिष्ठा समारोह में हुए शामिल

Mon Jun 9 , 2025
एप्पल न्यूज़, जुब्बल शिमला शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर आज अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान जुब्बल तहसील के अंतर्गत केलवी गाँव में मौजूद रहे जहाँ पर उन्होंने देवता “रैठी बनाड़” की नवनिर्मित पालकी की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा लिया। गौरतलब है कि देवता “रैठी बनाड़” बढ़ाल, बटाड, कठासु, और […]

You May Like

Breaking News