कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर लगातार गिर रहे ल्हासों को लेकर जिला परिषद गौरव शर्मा ने उठाए सवाल

एप्पल न्यूज, बिलासपुर

बरसात के मौसम में कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर लगातार गिर रहे ल्हासों को लेकर जिला परिषद गौरव शर्मा ने सवाल उठाए हैं।

जिला परिषद सदस्य गौरव शर्मा का कहना है कि कीरतपुर-नेरचौक फोरलने पर कई जगह पर बारिश से भारी भरकम मिट्टी व पत्थर गिर रहे हैं।

इससे जहां एक ओर यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को समस्या झेलनी पड़ रही है। वहीं, हादसों का भी अंदेशा बना हुआ है। लेकिन फिर इस ओर कोई भी गंभीरता नहीं दिखाई दे रही है।

जिला परिषद सदस्य गौरव शर्मा ने कहा है कि कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन की खस्ताहाल किसी से छिपी नहीं है। कभी किसी पुल में दरारें आ जाती हैं तो कभी कहीं पर ल्हासे गिर जाते हैं। फोरलेन का निर्माण करने वाली कंपनी द्वारा जिस तरह से कंटिग की गई है उससे साफ दिखाई दे रहा है कि यहां पर कभी भी हादसा हो सकता है।

उन्होंने कहा है कि अभी गत वर्ष मंडी-भराड़ी पुल में दरारें आई थी। कंपनी की ओर से इस पुल का कार्य भी करवाया गया। यहां पर यातायात वन वे रहा। गत दिवस जकातखाना के पास भारी भरकम ल्हासे गिरे।

अभी भी यहां पर घटना का अंदेशा बना हुआ है। इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी इस तरह की मनमानी दिखाई देती है। उन्होंने कहा है कि जिस कंपनी की ओर से कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन का कार्य किया गया है।

अब उसी कंपनी को ही मंडी-भराड़ी शिमला फोरलेन के निर्माण कार्य की जिम्मेदारी मिली है। इस कंपनी की ओर से इस कार्य के लिए आगामी प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। लेकिन इसके द्वारा पहले से ही कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन के कार्य के दौरान कई जगह पर मनमानी की है। जिसके चलते इस ओर उचित कदम उठाए जाने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि हैरानी इस बात की है कि बिलासपुर के लोगों से जहां पर एक जगह पर फोरलेन पर टोल वसूल किया जाना चाहिए। वहां पर बिलासपुर के लोगों से दो जगह पर टोल वसूल किया जा रहा है।

नियमों को ताक में रख कर दो-दो टोल प्लाजा संचालित किए जा रहे हैं, जोकि बिलासपुर जिला के लोगों के हितों की सरेआम अनदेखी है।

उन्होंने कहा कि टोल प्लाजा तो संचालित किए जा रहे हैं लेकिन इन टोल प्लाजा पर इनके कर्मियों की मनमानी भी किसी से छिपी नहीं है। यहां पर तक टोल प्लाजा के नाम पर सिर्फ टोल वसूलने तक ही प्रक्रिया सिमटी हुई है।

जबकि टोल प्लाजा में खाने पीने की भी अन्य सुविधाएं होती हैं। एक तरह से बिलासपुर के लोगों को मनमानी का सामना करना पड़ रहा है। जोकि न्यायसंगत नहीं है।

उन्होंने कहा है कि इस बारे में जल्द ही आगामी रणनीति तैयार की जाएगी। ताकि बिलासपुर के लोगों को राहत मिल सके। मनमानी सहन नहीं की जाएगी।

Share from A4appleNews:

Next Post

शिक्षा की गुणवत्ता में देश के टॉप-5 राज्यों में हिमाचल, परख सर्वेक्षण में राष्ट्रीय स्तर पर सराहना- राजेश शर्मा

Wed Jul 2 , 2025
परख सर्वेक्षण-2024 में हिमाचल का शानदार प्रदर्शन, राष्ट्रीय स्तर पर सराहना एप्पल न्यूज, दिल्ली/शिमला परख सर्वेक्षण (PARAKH) 2024 में शानदार प्रदर्शन के लिए हिमाचल प्रदेश को राष्ट्रीय स्तर पर विशेष रूप से सराहा गया है। दिल्ली में आयोजित “पाठ्यचर्या और मूल्यांकन की समानता तथा सीखने के परिणामों में सुधार” (National […]

You May Like

Breaking News