एप्पल न्यूज, मंडी
हिमाचल प्रदेश के मंडी ज़िले में शुक्रवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। ब्यास सतलुज लिंक नहर (BSL) बग्गी के पास डूबते दोस्त को बचाने के लिए एक युवक ने जान की बाज़ी लगा दी, लेकिन अफसोस, दोनों दोस्तों की मौत हो गई।
इस हृदयविदारक हादसे में जान गंवाने वालों में एक हिमाचली लोकगायिका राखी गौतम के पति आशीष गौतम भी शामिल हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, तीन दोस्तों – आशीष गौतम, सुधीर और हरदीप सिंह – ने बल्ह के बग्गी क्षेत्र में एक दोस्त की शादी की सालगिरह पर छोटी-सी पार्टी का आयोजन किया।
जश्न, केक, इंस्टाग्राम वीडियो और हँसी-ठिठोली के बीच सबकुछ सामान्य चल रहा था। लेकिन यह रात कुछ ही पलों में मातम में बदल गई।

बताया जा रहा है कि पार्टी के बाद तीनों दोस्त रात करीब 10 बजे नहर के किनारे बैठे हुए थे। इसी दौरान, नशे की हालत में सुधीर ने भावुक होकर खुद को ज़िंदगी से हारा हुआ बताते हुए नहर में छलांग लगा दी।
यह देखकर उसके करीबी दोस्त आशीष गौतम उसे बचाने के लिए तुरंत पानी में कूद पड़े। लेकिन तेज बहाव और अंधेरे ने दोनों को निगल लिया।
तीसरा दोस्त हरदीप सिंह, जो लोहरा गांव का निवासी है, मदद के लिए चिल्लाया और आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीमों ने मौके पर पहुंचकर देर रात तक सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन दोनों युवकों का कुछ पता नहीं चल सका।
शनिवार को एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और रेस्क्यू ऑपरेशन की समीक्षा की। NDRF अधिकारियों के अनुसार, नहर में पानी का बहाव बहुत तेज है, जिससे शव आगे बहने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आशीष गौतम, सुंदरनगर स्थित एक बैंक में कार्यरत थे और मंडी क्षेत्र की प्रसिद्ध लोकगायिका राखी गौतम के पति थे। वे सुधीर के घर किराए पर रहते थे और दोनों के बीच गहरी दोस्ती थी।
समाज के लिए संदेश:
यह घटना एक गंभीर चेतावनी है कि भावनात्मक असंतुलन और नशे की हालत में लिए गए निर्णय कितने जानलेवा हो सकते हैं। साथ ही, यह दोस्ती की गहराई और आत्मबलिदान का भी प्रतीक है, जहाँ एक युवक ने अपने मित्र की जान बचाने के लिए अपनी जान दांव पर लगा दी।







