एप्पल न्यूज, किन्नौर
थाना मूरंग के अंतर्गत आने वाले रिब्बा गांव के समीप स्थित रालढंग खड़ में मंगलवार सुबह अचानक आई बाढ़ के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग NH-5 अवरुद्ध हो गया। तेज बहाव और मलबा आने से सड़क पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बाढ़ से रिब्बा गांव के कई बागवानों के बाग-बगीचों, सेब के पौधों और आसपास के संपर्क मार्गों को भारी नुकसान पहुंचा है। कई स्थानों पर खेतों की मिट्टी कटकर बह गई है और पेड़ उखड़ गए हैं।

स्थानीय प्रशासन को सूचना मिलते ही क्षेत्र में राहत और बचाव कार्यों के लिए टीमें रवाना की गई हैं। NH-5 को खोलने के लिए JCB और अन्य मशीनरी लगाई जा रही है। साथ ही जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) द्वारा हालात पर नजर रखी जा रही है।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे जोखिम वाले क्षेत्रों में न जाएं और सतर्कता बरतें।
इस प्राकृतिक आपदा से क्षेत्र में जनजीवन प्रभावित हुआ है, और नुकसान का आकलन प्रशासनिक स्तर पर किया जा रहा है।









