IMG-20251108-WA0021
previous arrow
next arrow

APMC की दुकानों के आबंटन में धांधली के आरोपों पर सदन में हंगामा, विपक्ष का “वॉकआउट”, न्यायिक जांच की मांग

IMG-20251110-WA0015
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज, शिमला

मॉनसून सत्र के आठवें दिन आज प्रश्नकाल के दौरान APMC शिमला एवं किन्नौर द्वारा 70 दुकानों के आबंटन में धांधली का मामला विपक्ष ने उठाया और आबंटन की न्यायिक जांच की मांग की।

रणधीर ने आरोप लगाया कि कम किराए पर सरकार ने अपने चहेतों को दुकानों को दिया है और अधिकारियों को ट्रांसफर करके मामले को दबाने का प्रयास किया गया है।

हालांकि कृषि मंत्री ने जवाब में कहा कि APMC ने 70 दुकानों को नियमों के तहत आबंटित किया है और विपक्ष बेबुनियाद आरोप लगा रहा है। जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया।

नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि APMC की दुकानों के आबंटन में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार हुआ है और जब सदन में मामला उठाया गया तो जांच के बजाय मंत्री आबंटन को सही करार देने लगे जबकि कम किराए पर दुकानें अपने चहेतों को आबंटित की गई।
वहीं भाजपा विधायक रणधीर शर्मा और बलबीर सिंह वर्मा ने कहा कि APMC ने दुकानों के आबंटन में भाई भतीजावाद किया है।

पराला सब्जी मंडी में 5 हजार में दुकानें किराए पर दी गई हैं जबकि 10 साल पहले 50 से 80 हजार की दुकानें दी गई थीं। सरकार जांच से भाग रही है और अगर इसमें जांच होती है तो दूध का दूध और पानी का पानी सामने आएगा।

सरकार इसमें न्यायिक जांच करवाएं मामला किसानों से जुड़ा है। दुकानों के अलावा पराला CA स्टोर, फूड प्रोसेसिंग प्लांट में भी बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये भाजपा की सरकार बनने पर इसकी जांच की जाएगी।

Share from A4appleNews:

Next Post

बधाई- SPD समग्र शिक्षा IFS राजेश शर्मा Add. PCCF प्रमोट

Wed Aug 27 , 2025
एप्पल न्यूज़, शिमलाहिमाचल प्रदेश सरकार ने भारतीय वन सेवा (IFS) के वरिष्ठ अधिकारी राजेश शर्मा (HP:2000) को बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी है। राज्यपाल ने स्क्रीनिंग कमेटी की 20 अगस्त को हुई बैठक की सिफारिशों के आधार पर राजेश शर्मा को अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (Additional PCCF) पद पर प्रोन्नत करने […]

You May Like

Breaking News