IMG-20251108-WA0021
previous arrow
next arrow

“विदेशों में नौकरी”- पॉलिटेक्निक हमीरपुर में 9 अक्तूबर को आयोजित होगी “ओवरसीज भर्ती” ड्राइव

IMG-20251110-WA0015
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज, हमीरपुर

राज्य के युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए हिमाचल सरकार ने एक महत्वपूर्ण पहल की है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने जिला हमीरपुर में 9 अक्तूबर, 2025 को सरकारी पॉलिटेक्निक, हमीरपुर में एक विशेष ओवरसीज भर्ती ड्राइव आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।
यह भर्ती अभियान हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवेलपमेंट कॉर्पोरेशन (एचपीएसईडीसी) द्वारा श्रम एवं रोजगार विभाग, तकनीकी शिक्षा विभाग तथा भारत सरकार के विदेश मंत्रालय से पंजीकृत भर्ती एजेंसी के सहयोग से आयोजित किया जाएगा।


मुख्यमंत्री का कहना है कि राज्य सरकार युवाओं को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस ड्राइव के माध्यम से तकनीकी एवं गैर-तकनीकी क्षेत्रों में विदेशों में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जाएंगे।
विदेश मंत्रालय और पंजीकृत एजेंसी के माध्यम से पात्र अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा, जिससे भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता और विश्वसनीयता सुनिश्चित होगी।
पंजीकरण, पात्रता मानदंड तथा आवश्यक दस्तावेजों से संबंधित विस्तृत जानकारी शीघ्र ही रोजगार कार्यालयों, उनकी सोशल मीडिया पेजों तथा हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवेलपमेंट कार्पाेरेशन की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई जाएगी।

Share from A4appleNews:

Next Post

हमारे ऐसे शिक्षक, "झूठी हाजिरी" लगाने पर शिमला की महिला टीचर "सस्पेंड"

Sun Oct 5 , 2025
एप्पल न्यूज, शिमला शिक्षा विभाग ने झूठी हाजिरी लगाने के मामले में कड़ा कदम उठाते हुए शिमला के मैफिल्ड स्कूल की टीजीटी (नॉन मेडिकल) शिक्षिका कुमारी अनिता को निलंबित (सस्पेंड) कर दिया है। जानकारी के अनुसार, अनिता पर नियमित रूप से स्कूल में उपस्थिति दर्ज करवाने के बावजूद वास्तविक रूप […]

You May Like

Breaking News