एप्पल न्यूज, ज्यूरी/रामपुर बुशहर
रामपुर उपमंडल के ज्यूरी के समीप पेट्रोल पंप के पास रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यहां तेल से भरे टैंकर और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।
हादसे में महाराष्ट्र की एक महिला पर्यटक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक सवार ज्यूरी की ओर से आ रहे थे, इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे तेल टैंकर ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घायल व्यक्ति को रामपुर अस्पताल से शिमला रैफर किया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना बताया जा रहा है।







