IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

घास कटाई के साथ कांग्रेस की भी करें सफाई, ‘हमने पूर्व सैनिक को टिकट दिया, कांग्रेस को दिक्कत क्यों’- जयराम

एप्पल न्यूज़, ढलवान/सरकाघाट

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को सरकाघाट विधानसभा के ढलवान में चुनावी जनसभा की। मुख्यमंत्री ने भाजपा प्रत्याशी खुशाल ठाकुर के लिए वोट मांगे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि घास की कटाई का सीजन चल रहा है लेकिन 30 अक्तूबर को सभी लोग बड़ी संख्या में मतदान करें। मुख्यमंत्री ने कहा, “घास की कटाई के साथ कांग्रेस की भी सफाई करें।”

इससे पहले मुख्यमंत्री Jairam Thakur ने बैरा और सरकाघाट में भी जनसभाएं की। ढलवान में जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि आज कांग्रेस के पास प्रदेश सरकार के खिलाफ बोलने के लिए कोई मुद्दा नहीं है।

पूर्व सैनिक को टिकट देने से कांग्रेस को दिक्कत’
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “भारतीय जनता पार्टी ने एक सैनिक को मंडी लोकसभा सीट से टिकट दिया तो Congress कांग्रेस को इससे भी दिक्कत हो गई। उनका कहना है कि सेना के लोगों को राजनीति में नहीं आना चाहिए।” मुख्यमंत्री ने सवाल किया कि जो शख्स ईमानदार है, जिसने सेना में अपनी सेवाएं दी है; उसे टिकट क्यों नहीं दिया जाना चाहिए?

जयराम ठाकुर ने कहा कि आज कांग्रेस के नेता जिस भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, वह सही नहीं है। उन्होंने कहा, “कारगिल युद्ध को कहा जा रहा है कि वो तो मामूली सी घुसैपठ थी। उस युद्ध में देश के 527 जवान शहीद हुए। 52 शहीद हिमाचल के थे। हिमाचल के दो सैनिकों को उनके शौर्य के लिए परमवीर चक्र से नवाजा गया। कांग्रेस की भाषा इन सभी के बलिदान का अपमान है।”

कांग्रेस के पास मार्गदर्शन करने वाला कोई नहीं’
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज कांग्रेस में मार्गदर्शन करने वाला कोई नहीं बचा। वीरभद्र सिंह जी के निधन के बाद कांग्रेस की हालात ठीक नहीं हैं। सभी बड़ा नेता बनना चाहते हैं। उन्होंने कहा- मुझे इस बात की खुशी है कि हमारे पास नरेंद्र मोदी जैसा मजबूत नेतृत्व है।

मुख्यमंत्री ने कहा, “कांग्रेस के लोग कोरोना को लेकर सवाल उठाते हैं। यदि कांग्रेस सत्ता में होती तो कोरोना को कैसे रोकती? 50 साल सत्ता में रहे लेकिन केवल दो ऑक्सीजन प्लांट प्रदेश में थे। आज 28 ऑक्सीजन प्लांट हिमाचल प्रदेश में हैं। पहले केवल 50 वेंटिलेटर थे, आज वेंटिलेटर की संख्या 900 कर दी गई है।”

कांग्रेस ने गरीबों के लिए कोई काम नहीं किया’
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि लंबे समय तक कांग्रेस सत्ता में रही, लेकिन गरीबों के लिए कोई काम नहीं किया। हमने सरकार बनाने के बाद गरीबों के इलाज के लिए हिमकेयर योजना शुरू की। 1.75 लाख गरीबों का मुफ्त इलाज हिमकेयर योजना के तहत किया गया है। गंभीर रूप से बीमार लोग, जो दूसरों पर आश्रित हैं, उनके लिए सहारा योजना लाई गई। पूरे देश में हिमाचल ऐसा राज्य है जहां सभी घरों में गैस चूल्हा है।

जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र में 300 करोड़ के विकास कार्य चल रहे हैं। जहां पानी की समस्या है, वहां पानी के लिए काम चल रहा है। जहां बिजली की समस्या है, वहां उसे दूर किया जा रहा है। यहां तक कि हमने कोरोना काल में भी काम को नहीं रुकने दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा, “सरकाघाट क्षेत्र के लोगों की सभी मांगें पूरी की गई हैं। इस इलाके में उपतहसील की मांग थी, उसे भी पूरा किया गया है।” मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी घोषणाएं सरकार की ओर से की गई हैं, उन्हें भी एक-एक कर पूरा किया जाएगा। उन्होंने अपील की कि 2019 की तरह इस बार भी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को रिकॉर्ड वोटों से विजयी बनाएं।

Share from A4appleNews:

Next Post

शिमला ग्रामीण की ग्राम पंचायत चनावग में तेंदुए का आतंक, सुमना ने दराती से तेंदुए के सिर पर वार कर बचाई जर्सी गाय

Sun Oct 17 , 2021
एप्पल न्यूज़, शिमला ग्रामीण जिला शिमला की ग्राम पंचायत चनावग में तेंदुए और बाघ के आतंक से लोग सहमें हुए हैं जिस कारण न तो शाम ढलते कहीं आ जा पा रहे हैं और न ही पशुओं को जंगल चराने ले जा रहे हैं। पिछली रात तेंदुए ने खुनारा गांव […]

You May Like