IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

हिमाचल भवन एवं सदन में ऑनालइन माध्यम से कमरा आरक्षित करवाने की सुविधा आरंभ

एप्पल न्यूज़, शिमला

प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने यहां बताया कि सामान्य प्रशासन विभाग ने एनआईसी के सहयोग से एक साॅफ्टवेयर तैयार किया है जिसके माध्यम से इच्छुक आवेदक हिमाचल भवन एवं हिमाचल सदन नई दिल्ली, हिमाचल भवन चण्डीगढ एवं परिधि गृह विलिज पार्क, शिमला में कमरा आरक्षित करवाने के लिए अपने आवेदन आॅनलाइन माध्यम से सामान्य प्रशासन विभाग को प्रस्तुत कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि आवेदक अपने स्मार्ट/एंड्राॅयड फोन से भी  https//himatithi.nic.in लिंक पर अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। अब अन्य किसी लिखित आवेदन की आवश्यकता नहीं होगी। प्रार्थी को आरक्षण संबंधी जानकारी भी मोबाइल पर एसएमएस द्वारा उपलब्ध करवा दी जाएगी। यदि आवेदक सरकारी कर्मचारी है व उसे कमरा उपलब्ध न हो पाए और किसी स्थिति में वह विभाग से अनुपलब्धता प्रमाण पत्र (एनएसी) चाहते हैं तो वह भी उन्हें आॅनलाइन उपलब्ध करवा दिया जाएगा और पूर्व की भांति उन्हें एनएसी प्राप्त करने के लिए अलग से आवेदन प्रस्तुत करने की कोई आवश्यकता नहीं होगी।

प्रवक्ता ने कहा कि सामान्य प्रशासन विभाग ने सरकार की अनुमति प्राप्त होने के उपरान्त 25 फरवरी, 2021 से इस सुविधा को आरम्भ कर दिया है। वर्तमान में वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव व रोकथाम तथा उचित दूरी बनाए रखने व अनावश्यक सम्पर्क से बचने के लिए आरक्षण के कार्य के लिए इस साॅफ्टवेयर का अधिकाधिक प्रयोग करने का आग्रह किया गया है।

Share from A4appleNews:

Next Post

धर्मगुरु दलाई लामा ने धर्मशाला में लगाया कोरोना वैक्सीन का टीका

Sat Mar 6 , 2021
एप्पल न्यूज़, धर्मशाला तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा मैक्लोडगंज स्थित अपने निवास से करीब 14 महीने के बाद बाहर निकले आज उन्होंने धर्मशाला जोनल अस्पताल में सात सवा सात के बीच कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई । पिछले वर्ष जनवरी 2020 के पश्चात् धर्म गुरु दलाईलामा पहली बार आज अपने निवास […]

You May Like

Breaking News