एप्पल न्यूज़, धर्मशाला
तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा मैक्लोडगंज स्थित अपने निवास से करीब 14 महीने के बाद बाहर निकले आज उन्होंने धर्मशाला जोनल अस्पताल में सात सवा सात के बीच कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई । पिछले वर्ष जनवरी 2020 के पश्चात् धर्म गुरु दलाईलामा पहली बार आज अपने निवास स्थान से बहार निकले और धर्मशाला जोनल अस्पताल में भारत में बनी कोविशील्ड नाम की वैक्सीन उनको स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लगाई ।
दलाईलामा को पूरे सुरक्षा घेरे में धर्मशाला अस्पताल लाया गया । इसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस की टीम ने पूरी तैयारी कर रखी थी ।सुरक्षा कि दृष्टि से जिला प्रशासन ने गुप्प चुप्प तरीके से धर्मगुरु दलाई लामा को आज सुबह जोनल अस्पताल धर्मशाला पहुँचाया ताकि लोगों को उनके आने की खबर पता न लग जाये । प्रशासन ने ऐसी तैयारी दलाईलामा की सुरक्षा को ध्यान में रखकर की थी।
गौरतलब रहे कि कि धर्मशाला सहित पूरी दुनिया में धर्मगुरु दलाईलामा के लाखों अनुयायी हैं। करीब सवा साल बाद दलाईलामा के निवास से बाहर निकलने की जानकारी अगर अनुयायियों को लगेगी तो वे उनसे मिलने की कोशिश करेंगे जिससे धर्मगुरु को संक्रमण का खतरा हो सकता है। इसलिए, उनको कड़े सुरक्षा घेरे में चुपचाप धर्मशाला अस्पताल लाया गया । धर्मगुरु दलाई लामा को कोरोना बैक्सीन लगने कि पुष्टि जिला कांगड़ा के मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ गुरदर्शन गुप्ता ने दी