एप्पल न्यूज़, सोलन
कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर सनवारा टोल प्लाजा पर पर्यटकों की ओर से गोली चलाने की सूचना आई है। मामले में पुलिस जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि फायर हवा में किया गया है। टोल पर वाहन के वीआईपी लेन से जाने को लेकर पर्यटक को रोका गया था। इसके बाद पर्यटक ने फायरिंग की।

घटना के बाद डीएसपी परवाणू ने पुलिस टीम समेत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। आरोपी को पकड़ लिया गया है। एसपी सोलन गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की।