IMG_20260124_200231
previous arrow
next arrow

हिमाचल में कांग्रेस की तानाशाही, बात-बात पर हो रही FIR, अब नारे लगाने वाले दाड़लाघाट के बच्चों पर भी केस दर्ज- जमवाल

IMG_20251207_105330
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज, शिमला

भाजपा के विधायक एवं वरिष्ठ प्रवक्ता त्रिलोक जमवाल ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा की हिमाचल प्रदेश में एक महा तानाशाही वाली कांग्रेस सरकार चल रही है जो बात-बात पर हिमाचल की भोली- भाली जनता पर केस एवं एफआईआर करने में अग्रिम रहती है।
हाल ही में सोलन जिला के दाड़लाघाट इलाके में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान कुछ बच्चों, छोटी छोटी बछियों एवं जनता ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की, क्योंकि लंबे समय से कार्यक्रम के उपरांत उनको भोजन प्राप्त नहीं हुआ और इस तानाशाही सरकार ने उसके खिलाफ भी एक एफआईआर दर्ज कर दी। यह कार्य अति निंदनीय है इस प्रकार की प्रतिशोध की राजनीति आज तक हिमाचल प्रदेश में कभी भी देखने को नहीं मिली है।
उन्होंने कहा कि इस हमारी प्यारी बच्चियों के विरुद्ध हुई एफआईआर को सरकार द्वारा तुरंत रद्द एवं वापस लेना चाहिए। अच्छा होता की आप सामान्य प्रशासन पर केस दर्ज करते।

एफआईआर करना तानाशाही कांग्रेस सरकार की प्रथा : जमवाल

भाजपा वरिष्ठ प्रवक्ता त्रिलोक जामवाल ने कहा कि एफआईआर करना तानाशाही कांग्रेस सरकार की प्रथा रही है। हम याद दिलाना चाहेंगे कि जब हिमाचल प्रदेश के शिक्षकों ने अपनी आवाज उठाई थी तो एक दिन में कांग्रेस सरकार ने 900 से अधिक एफआईआर दर्ज की थी, सचिवालय के बाहर जो लोग देख और सुन नहीं सकते।

उन्होंने अपने हितों की आवाज उठाई तो उनके ऊपर भी एफआईआर दर्ज कर दी गई, सचिवालय कर्मचारी संघ ने सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया तो उनके खिलाफ मेमो दर्ज कर दिए गए, कुछ कर्मचारियों को तो एक ही दिन में लंबी दूरी वाले ट्रांसफर के ऑर्डर थमा दिए गए।

विपक्ष ने जब सरकार के खिलाफ आवाज उठाई तो भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल एवं पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी पर भी एफआईआर दर्ज कर दी गई। इस प्रकार के अनगिनत उदाहरण इस सरकार के जनता के बीच है और इस प्रकार की घटनाएं थम नहीं रही।

आपदा में प्रभावितों और मीडिया कर्मियों पर भी एफआईआर : भाजपा
भाजपा वरिष्ठ प्रवक्ता त्रिलोक जामवाल ने कहा कि आपदा के समय जब लोग दुखों से ग्रस्त होते हैं और सरकार की ओर राहत की उम्मीदें बांध कर रखते हैं उस समय वर्तमान सरकार के रिवेन्यू मिनिस्टर आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में जाते हैं और राहत के बजाय वहां के 50 से अधिक लोगों पर एफआईआर दर्ज कर देते हैं और मुकदमा तो देशद्रोह का दर्ज कर देते हैं।

किन्नौर, मंडी, कुल्लू, चंबा जगह-जगह इस प्रकार की घटना है सामने आती है। उन्होंने कहा कि जब हिमाचल प्रदेश के पत्रकार सच्चाई जनता के समक्ष रखने का प्रयास करते हैं तो उन पर भी अनेकों प्रकार की एफआईआर दर्ज की जाती है।

समोसे और जंगली मुर्गे पर भी हो चुकी है एफआईआर : भाजपा

भाजपा वरिष्ठ प्रवक्ता त्रिलोक जमवाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में समोसे और जंगली ममुर्गे पर भी एफआईआर हो चुकी है। उन्होंने कहा कि पहले तो समोसे की इंक्वारी बनती ही नहीं थी पर जब इंक्वारी पब्लिक के बीच आ गई तो उसके ऊपर भी एफआईआर दर्ज कर दी गई।

जंगली मुर्गे को मारने पर प्रतिबंध लगा है पर जब उसकी भी खबर पब्लिक के बीच आई तो उस पर भी एफआईआर दर्ज की गई। ऐसी सरकार आज से पहले ना हमने देखी है।

Share from A4appleNews:

Next Post

अधिकारियों से "गलत काम" करवा कर कहीं के नहीं रहे CM सुक्खू, छुटभैया नेताओं के इशारे पर अब बच्चियों पर मुकदमे दर्ज करने पर उतारू- जयराम

Tue Oct 7 , 2025
मुख्यमंत्री अपने छुटभैया नेताओं के इशारे पर मुकदमे करने की सनक में सड़कों के किनारे का मलबा उठाए बिना बिल पास करवा रहे हैं कांग्रेसी एप्पल न्यूज, मंडी पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंडी में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि सुखविंदर सिंह सुक्खू की […]

You May Like

Breaking News