एप्पल न्यूज़, डॉ प्रखर गुप्ता, पांवटा साहिब
पांवटा साहिब के बाता पुल पर दो व्यक्तियों से तेंदुए की प्रजाति के जंगली जानवर की खाल बरामद हुई है। सूत्रों के मुताबिक SIU टीम को सूचना मिली कि दो व्यक्ति (जिनमें से एक व्यक्ति ने कैरी बैग में किसी तेंदुआ प्रजाति के जंगली जानवर की खाल लेकर) पैदल ही बहराल बैरियर(हरियाणा सीमा) की ओर जा रहे हैं। जिसके बाद SIU टीम बहराल बैरियर रवाना हुई।

डीएफओ पांवटा से संपर्क करके उन्हें हालात बतलाकर उन्हें वाइल्ड लाइफ की टीम भेजने के लिए आग्रह किया। तभी SIU टीम को सतीवाला से 2 व्यक्ति बहराल बैरियर की ओर जाते हुए दिखे।
टीम द्वारा पूछताछ करने पर दोनों ने अपना नाम कपिल गांव लामचिया कांडो तहसील शिलाई व वीरेंद्र गांव बागना कांडो तहसील शिलाई जिला सिरमौर बताया। निरीक्षक व वाइल्ड लाइफ की टीम द्वारा निरीक्षण करने उपरांत उक्त दो व्यक्तियों से भूरे रंग की सूखी खाल प्राप्त हुई, जिसे टीम ने वाइल्ड जंगल कैट की खाल बताया।
उक्त दोनों व्यक्तियों द्वारा इस प्रकार वन्य जीव की खाल को अपने कब्जा में रखना जुर्म पाया गया, जिस कारण उक्त दोनों व्यक्तियों के विरूद्ध 51 वाइल्ड लाइफ (प्रोटेक्शन) एक्ट 1972 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है व आगामी जांच की जा रही हैं।