IMG-20251108-WA0021
previous arrow
next arrow

रामपुर बुशहर लवी मेला में 28 अक्टूबर से होंगी वॉलीबॉल, कब्बड्डी, बॉक्सिंग और बेडमिंटन प्रतियोगिताएं, नशे से दूर रखने का संदेश- SDM

IMG-20251110-WA0015
previous arrow
next arrow

“नशे को नहीं, फिटनेस को चुनें, खेलें और स्वस्थ रहें” रहेगा इस वर्ष का खेल थीम

एप्पल न्यूज, रामपुर बुशहर

लवी मेला–2025 के उपलक्ष्य में रामपुर बुशहर में 28 अक्टूबर से 9 नवम्बर तक विविध खेल गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इन प्रतियोगिताओं का आयोजन विभिन्न खेल संघों के सहयोग से लवी मेला आयोजन समिति, रामपुर बुशहर द्वारा किया जा रहा है।

उपमंडलाधिकारी (नागरिक) एवं सचिव लवी मेला आयोजन समिति, रामपुर बुशहर हर्ष अमरेन्द्र सिंह ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देश्य युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करना और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष का खेल थीम “नशे को नहीं, फिटनेस को चुनें, खेलें और स्वस्थ रहें” रखा गया है।

उन्होंने जानकारी दी कि खेल गतिविधियों का विस्तृत कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा –

  1. वॉलीबॉल प्रतियोगिता

तिथि: 28 एवं 29 अक्टूबर, 2025

स्थल: कॉलेज ग्राउंड, रामपुर बुशहर

स्तर: जिला स्तरीय (सीनियर पुरुष एवं महिला वर्ग)
इन मैचों के माध्यम से जिला शिमला वॉलीबॉल टीम का चयन किया जाएगा।

  1. कबड्डी प्रतियोगिता

तिथि: 4 से 6 नवम्बर, 2025

स्थल: बॉयज़ स्कूल, रामपुर बुशहर

स्तर: राज्य स्तरीय (सीनियर पुरुष एवं महिला वर्ग)
बुशहर कबड्डी संघ की एक टीम भी इस प्रतियोगिता में भाग लेगी।

  1. बॉक्सिंग प्रतियोगिता

तिथि: 7 से 9 नवम्बर, 2025

स्थल: पी.जी. कॉलेज, रामपुर बुशहर

स्तर: इंटर अकादमी मैच (पुरुष एवं महिला – सीनियर व जूनियर वर्ग)

  1. बैडमिंटन प्रतियोगिता

तिथि: 7 से 9 नवम्बर, 2025

स्थल: इंडोर स्टेडियम, बॉयज़ स्कूल, रामपुर बुशहर

स्तर: उपमंडलीय स्तर (पुरुष एवं महिला – सीनियर व जूनियर वर्ग)

हर्ष अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि लवी मेला के इस खेल पर्व के माध्यम से युवाओं को सकारात्मक दिशा में प्रेरित किया जाएगा, जिससे वे खेलों के माध्यम से आत्मविश्वास, अनुशासन और टीम भावना को सशक्त बना सकें।

Share from A4appleNews:

Next Post

लवी मेला में भाग लेने के इच्छुक कलाकार 5 नवम्बर तक करें ऑनलाइन आवेदन, ऐसे होगा ऑडिशन

Mon Oct 27 , 2025
एप्पल न्यूज, रामपुर बुशहर आवेदक को ऑडिशन वीडियो बनाकर करना होगा ईमेलउपायुक्त एवं अध्यक्ष लवी मेला समिति अनुपम कश्यप ने बताया कि 11 से 14 नवम्बर, 2025 तक आयोजित किए जा रहा है। लवी मेला रामपुर की सांस्कृतिक संध्याओं में प्रस्तुति देने के लिए इच्छुक कलाकार अपने ऑडिशन का वीडियो […]

You May Like

Breaking News